आईजी पहुंचे पानीपत, जांच कर केस प्रॉपर्टी की सील


IG reached Panipat, investigated and sealed the case property

ख़बर सुनें

पानीपत। पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल सतेंद्र कुमार गुप्ता शनिवार को पानीपत पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बरामद केस प्रॉपर्टी की जांच कर सील कराया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि 52 मामलों में डोडापोस्त, चुरापोस्त, गांजा, चरस, हेरोइन, अफीम के पौधे एवं नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए थे। आईजी की अध्यक्षता में कमेटी की निगरानी में मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस लाइन स्थित मालखाना में रखे मादक पदार्थ की जांच करने के लिए आईजी पानीपत पहुंचे। उन्होंने एसपी पानीपत एवं एसपी करनाल गंगा राम पुनिया के साथ मालखाने में जांच की। इसके बाद मादक पदार्थ को सील किया गया। नशे को ड्रग डिस्पोजल कमेटी की ओर से गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्टरी में नष्ट किया जाएगा। इस दौरान आईजी को पुलिस लाइन में गार्द ने सलामी दी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सैनी, मालखाना इंचार्ज ईएसआई सिलक राम एवं अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

पानीपत। पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल सतेंद्र कुमार गुप्ता शनिवार को पानीपत पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बरामद केस प्रॉपर्टी की जांच कर सील कराया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि 52 मामलों में डोडापोस्त, चुरापोस्त, गांजा, चरस, हेरोइन, अफीम के पौधे एवं नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए थे। आईजी की अध्यक्षता में कमेटी की निगरानी में मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस लाइन स्थित मालखाना में रखे मादक पदार्थ की जांच करने के लिए आईजी पानीपत पहुंचे। उन्होंने एसपी पानीपत एवं एसपी करनाल गंगा राम पुनिया के साथ मालखाने में जांच की। इसके बाद मादक पदार्थ को सील किया गया। नशे को ड्रग डिस्पोजल कमेटी की ओर से गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्टरी में नष्ट किया जाएगा। इस दौरान आईजी को पुलिस लाइन में गार्द ने सलामी दी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सैनी, मालखाना इंचार्ज ईएसआई सिलक राम एवं अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

.


What do you think?

अब शुगर मिल करेगा निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की मदद

संशोधित: युवाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने मास्क व परना उतरवाकर लिखवाया नाम और पता