ख़बर सुनें
रोहतक। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईडीसी) इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) से सटे गांवों की सीमाओं तक दो चरणों में सड़कों का निर्माण कराने जा रहा है। पहले चरण में बलियाना, खेड़ीसाध, बोहर व गढ़ी बोहर गांव की तरफ जाने वाली सड़क बननी शुरू हो गई है। दूसरा चरण अगस्त से शुरू होगा, जिसमें सोनीपत रोड की तरफ से नांदल भवन की तरफ जाने वाली सड़क बनेगी। सड़कों के बनने से इन क्षेत्रों के हजारों लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
एचएसआईडीसी अब आईएमटी क्षेत्र की टूटी सड़कों के अलावा फुटपाथ भी नये सिरे से बनाने जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम से एचएसआईडीसी ने अनापत्ति मांगी है, जो निगम की तरफ से जारी कर दी गई है। एचएसआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 10 करोड़ रुपये से 18 किमी. सड़क और 18 किमी. फुटपाथ का निर्माण शुरू करवा दिया है। 18 किमी. सड़क बनने के बाद आईएमटी से बलियाना गांव, खेड़ी साद गांव, गढ़ी बोहर गांव और बोहर गांव की सीमा तक पक्की सड़क बनने से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सड़क बनाने का एस्टीमेट बनाया जा रहा है, जिसके लिए इंजीनियर मौका मुआयना कर रहे हैं। जिसके तहत सोनीपत रोड से नांदल भवन की तरफ जाने वाली सड़क भी बनेगी। दूसरे चरण का काम अगस्त में शुरू करवा दिया जाएगा।
पहले चरण में दस करोड़ रुपये में सड़क व फुटपाथ बनवाने का काम शुरू हो गया है। दूसरे चरण में शेष बची हुई सड़क बनेंगी, जो अगस्त में बनना शुरू हो जाएंगी। इन सड़कों के बनने से आईएमटी से सटे गांवों तक आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।
राजीव डांगर, एचएसआईडीसी के मैनेजर इंजीनियर
रोहतक। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईडीसी) इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) से सटे गांवों की सीमाओं तक दो चरणों में सड़कों का निर्माण कराने जा रहा है। पहले चरण में बलियाना, खेड़ीसाध, बोहर व गढ़ी बोहर गांव की तरफ जाने वाली सड़क बननी शुरू हो गई है। दूसरा चरण अगस्त से शुरू होगा, जिसमें सोनीपत रोड की तरफ से नांदल भवन की तरफ जाने वाली सड़क बनेगी। सड़कों के बनने से इन क्षेत्रों के हजारों लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
एचएसआईडीसी अब आईएमटी क्षेत्र की टूटी सड़कों के अलावा फुटपाथ भी नये सिरे से बनाने जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम से एचएसआईडीसी ने अनापत्ति मांगी है, जो निगम की तरफ से जारी कर दी गई है। एचएसआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 10 करोड़ रुपये से 18 किमी. सड़क और 18 किमी. फुटपाथ का निर्माण शुरू करवा दिया है। 18 किमी. सड़क बनने के बाद आईएमटी से बलियाना गांव, खेड़ी साद गांव, गढ़ी बोहर गांव और बोहर गांव की सीमा तक पक्की सड़क बनने से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सड़क बनाने का एस्टीमेट बनाया जा रहा है, जिसके लिए इंजीनियर मौका मुआयना कर रहे हैं। जिसके तहत सोनीपत रोड से नांदल भवन की तरफ जाने वाली सड़क भी बनेगी। दूसरे चरण का काम अगस्त में शुरू करवा दिया जाएगा।
पहले चरण में दस करोड़ रुपये में सड़क व फुटपाथ बनवाने का काम शुरू हो गया है। दूसरे चरण में शेष बची हुई सड़क बनेंगी, जो अगस्त में बनना शुरू हो जाएंगी। इन सड़कों के बनने से आईएमटी से सटे गांवों तक आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।
राजीव डांगर, एचएसआईडीसी के मैनेजर इंजीनियर
.