Chilli In Eyes : आंख में जरा सी मिर्ची चली जाए तो चेहरे की हवाईयां उड़ जाती हैं. मिर्ची जाते ही दादी-नानी तक याद आ जाती हैं. आंखों में जलन होने लगती है और लगता है कि आंखें खोली ही न जाए. ऐसे में पानी के छींटे मारने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आंखों में मिर्ची (Chilli In Eyes) लगती ही क्यों है, क्या ये किसी बीमारी के लक्षण हैं. आइए जानते हैं…
आंखों में मिर्ची क्यों लगती है
साउथ क्रॉस यूनिवर्सिटी के स्वाद और गंध के विशेषज्ञ एलेक्स रसेल की एक रिसर्च में बताया गया है कि हम सभी के नाक और मुंह के पास अलग-अलग रिसेप्टर्स होते हैं, जो करीब आने वाले केमिकल्स से प्रतिक्रिया करते हैं. इन सभी केमिकल्स में स्वाद और गंध कॉमन तौर पर मिलती है. मिर्च में एक खास केमिकल होता है, जो दर्द और जलन का कारण बनता है. इसे कैप्सैकिन नाम से जानते हैं. ये इन रिसेप्टर्स को इतना ज्यादा उत्तेजित कर देता है कि जलन के साथ दर्द भी होने लगता है.
मिर्ची का जलन कब सबसे ज्यादा
शरीर में इन रिसेप्टर्स को कैप्सैकिन रिसेप्टर्स या वैनिलोइड रिसेप्टर्स कहते हैं. इन सभी के पास ट्रिपवी 1 नाम का एक कोड होता है. गर्मी में ये रिसेप्टर् ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं. 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा कुछ भी इन रिसेप्टर्स को बंद कर सकता है, जिससे जलन महसूस होने लगती है.
कई बार रात को मसालेदार खाना खाने के बाद सुबह बाथरूम जाने पर जलन का अनुभव होता है. ऐसा एनस के कैप्सैकिन रिसेप्टर्स की वजह से होता है. ये रिसेप्टर्स उन सभी जगह पाए जाते हैं, जहां म्यूकस मेम्ब्रेन है, जो आंखों, ऐनस, जननांग के मिर्ची के संपर्क में आते ही जलन का अनुभव कराते हैं.
आंखों में मिर्ची चली जाए तो जलन से बचने के लिए क्या करें
1. मिर्च के कारण आंखों में जलन को दूर करने में दूध काम आ सकता है. आंखों को दूध से धोने से फायदा मिल सकता है.
2. अगर आंखों में मिर्ची चली जाए तो तौलिए एक तौलिए को ठंडे पानी से धोकर आंखों को हल्के हाथों से साफ करें.
3. आंख में मिर्ची लग जाए तो जलन दूर करने के लिए तौलिया में गरम फूंक मारकर आंखों पर रखें.
4. शुद्ध घी से भी आंखों की जलन को दूर कर सकते हैं. रुई में ठंडे पानी और घी की कुछ बूंदे मिलाकर आंखों पर थोड़े समय के लिए रखें, जल्द ही राहत मिल सकती है. हालांकि, डॉक्टर की सलाह जरूरी लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : सुबह, शाम या फिर रात… कब करना चाहिए डायबिटीज का टेस्ट, दिख जाएगा सटीक रिजल्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
आंखों को क्यों लगती है मिर्ची, जानें कौन सी बीमारी के होते हैं ये लक्षण