ख़बर सुनें
हिसार। हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर कन्फेडरेशन के प्रधान यशवीर मलिक के 16 वर्षीय बेटे का शनिवार रात कार सवार युवकों ने अपहरण कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर मानवजीत से 5 हजार रुपये, घड़ी लूट ली। वारदात के समय मानवजीत शहर के एक अस्पताल में उपचाराधीन अपनी मां से मिलने जा रहा था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार शाम को सेक्टरवासी थाने पहुंचे, इसके बाद यशवीर मलिक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यशवीर मलिक ने बताया कि उनकी पत्नी का दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। बेटा मानवजीत शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे घर से अस्पताल आ रहा था। रास्ते में सेक्टर-13 की पार्किंग में एक कार खड़ी थी, जिसमें कुछ लड़के नशा कर रहे थे। दो लड़के गाड़ी के बाहर खड़े थे। आरोप है कि उन लड़कों ने बेटे को घेर लिया व मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद वे मानवजीत को तोशाम रोड पर डाबडा गांव के पास झाड़ियों में ले गए और पांच हजार रुपये व घड़ी लूट ली। मानवजीत ने बताया कि आरोपियों के पास चाकू व देसी कट्टा था।
कसम खाकर कहो ये बात किसी से नहीं कहेगा तो जान बख्श सकते हैं…
मलिक का आरोप है कि आरोपी बेटे को एमसी कॉलोनी एरिया में ले आए। फिर उन्होंने किसी दूसरे लड़के को फोन करके बुलाया जो लोहे की रॉड लेकर आया और उनके साथ बैठ लिया। तीसरे आरोपी ने कहा कि इसे ले चलो कहीं मार कर डाल आते हैं। आरोपी उसके बेटे को शनिवार रात करीब 3 बजे सेक्टर-13 की मार्केट एक पिज्जा हट पर लेकर गए। पिज्जा हट में बैठकर आरोपियों ने बेटे को कहा कि अगर तू कसम खाकर कहेगा कि जिंदगी में यह बात किसी को नहीं बताएगा तो तेरी जान बख्श सकते हैं। मेरे बेटे ने किसी को भी न बताने की कसम खाई। इसके बाद लगभग साढ़े तीन बजे उन्होंने बेटे को छोड़ दिया। यशवीर मलिक की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिसार। हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर कन्फेडरेशन के प्रधान यशवीर मलिक के 16 वर्षीय बेटे का शनिवार रात कार सवार युवकों ने अपहरण कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर मानवजीत से 5 हजार रुपये, घड़ी लूट ली। वारदात के समय मानवजीत शहर के एक अस्पताल में उपचाराधीन अपनी मां से मिलने जा रहा था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार शाम को सेक्टरवासी थाने पहुंचे, इसके बाद यशवीर मलिक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यशवीर मलिक ने बताया कि उनकी पत्नी का दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। बेटा मानवजीत शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे घर से अस्पताल आ रहा था। रास्ते में सेक्टर-13 की पार्किंग में एक कार खड़ी थी, जिसमें कुछ लड़के नशा कर रहे थे। दो लड़के गाड़ी के बाहर खड़े थे। आरोप है कि उन लड़कों ने बेटे को घेर लिया व मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद वे मानवजीत को तोशाम रोड पर डाबडा गांव के पास झाड़ियों में ले गए और पांच हजार रुपये व घड़ी लूट ली। मानवजीत ने बताया कि आरोपियों के पास चाकू व देसी कट्टा था।
कसम खाकर कहो ये बात किसी से नहीं कहेगा तो जान बख्श सकते हैं…
मलिक का आरोप है कि आरोपी बेटे को एमसी कॉलोनी एरिया में ले आए। फिर उन्होंने किसी दूसरे लड़के को फोन करके बुलाया जो लोहे की रॉड लेकर आया और उनके साथ बैठ लिया। तीसरे आरोपी ने कहा कि इसे ले चलो कहीं मार कर डाल आते हैं। आरोपी उसके बेटे को शनिवार रात करीब 3 बजे सेक्टर-13 की मार्केट एक पिज्जा हट पर लेकर गए। पिज्जा हट में बैठकर आरोपियों ने बेटे को कहा कि अगर तू कसम खाकर कहेगा कि जिंदगी में यह बात किसी को नहीं बताएगा तो तेरी जान बख्श सकते हैं। मेरे बेटे ने किसी को भी न बताने की कसम खाई। इसके बाद लगभग साढ़े तीन बजे उन्होंने बेटे को छोड़ दिया। यशवीर मलिक की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
.