in

अश्विन का CSK से पत्ता कट, धारदार गेंदबाज की एंट्री; लखनऊ ने करवाई खूंखार ऑलराउंडर की वापसी Today Sports News

अश्विन का CSK से पत्ता कट, धारदार गेंदबाज की एंट्री; लखनऊ ने करवाई खूंखार ऑलराउंडर की वापसी Today Sports News

[ad_1]

LSG vs CSK Toss Winner IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. IPL 2025 में एमएस धोनी पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे. एक तरफ चेन्नई ने अपनी टीम में 2 बड़े बदलाव किए हैं, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है. दूसरी ओर अपने घर पर खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में वापस लेकर आई है. लखनऊ अभी पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में चौथे और चेन्नई आखिरी स्थान पर मौजूद है.

कई बड़े खिलाड़ी प्लेइंग XI से बाहर

एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. अश्विन अभी तक आईपीएल 2025 में सिर्फ पांच विकेट ले पाए हैं. उनके अलावा डेवोन कॉनवे को भी बाहर बैठाया गया है, जो अब तक तीन मैचों में सिर्फ 94 रन बना पाए हैं. उनकी जगह शेख रशीद और तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम कॉम्बिनेशन पर नजर डालें तो मिचेल मार्श पिछला मैच मिस करने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं. मार्श को हिम्मत सिंह की जगह आखिरी 11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. आईपीएल 2025 में अभी तक मिचेल मार्श पांच मैचों में 265 रन बना चुके हैं.

687 दिन बाद कप्तानी कर रहे हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी IPL में 687 दिनों के बाद कप्तानी के रोल में वापस आए हैं. धोनी ने आखिरी बार IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी. उस समय फाइनल में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था. ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए हैं, ऐसे में CSK की कप्तानी का भार एक बार फिर धोनी के कंधों पर आ गया है.

LSG की प्लेइंग इलेवन: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी

CSK की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें:

Watch: ना ना करते प्यार तुम्हीं से…, रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग रील बना रहे शिखर धवन; वीडियो हुआ वायरल

[ad_2]
अश्विन का CSK से पत्ता कट, धारदार गेंदबाज की एंट्री; लखनऊ ने करवाई खूंखार ऑलराउंडर की वापसी

India-born doctor Joy Saini, family killed in New York plane crash Today World News

India-born doctor Joy Saini, family killed in New York plane crash Today World News

SBI ने भी सस्ता कर दिया कर्ज, ब्याज दर में इतनी कटौती, जमा दरों में भी कर दिया बदलाव – India TV Hindi Business News & Hub

SBI ने भी सस्ता कर दिया कर्ज, ब्याज दर में इतनी कटौती, जमा दरों में भी कर दिया बदलाव – India TV Hindi Business News & Hub