in

अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर, बोले- ‘इतने बड़े स्टार नहीं थे’ – India TV Hindi Latest Entertainment News

अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर, बोले- ‘इतने बड़े स्टार नहीं थे’ – India TV Hindi Latest Entertainment News


Image Source : X
अरशद वारसी और बोनी कपूर

अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों अपने बयान को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। जब से उन्होंने ‘कल्कि 2898’ में प्रभास के किरदार को जोकर कहा है तब से वो विवादों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर अरशद वारसी के कई बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें सुन कोई भी हैरान हो जाएगा। इन सब के बीच एक्टर का ये इंटरव्यू खूब चर्चा में है, जिसमें अरशद ने यह आरोप लगाया है कि उन्हें 1993 की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में कोरियोग्राफी के लिए कम पैसे दिए गए थे, जिसे बोनी कपूर ने बनाया था। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें चार दिन की शूटिंग के लिए जो पैसे देने का वादा किया गया था, उससे 25,000 रुपये कम मिले थे।

अरशद वारसी पर आग बबूला हुए बोनी कपूर

अरशद वारसी के बयान पर निर्माता बोनी कपूर का रिएक्शन आया है। बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, बोनी कपूर ने कहा कि अरशद ने जो बोला है उसे सुनकर मुझे हंसी आती है। फिल्म की शूटिंग 1992 में शुरू हुई थी और उस समय अभिनेता स्टार नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि कोरियोग्राफी चार दिनों में पूरी होनी थी, लेकिन गीत निर्देशक पंकज पाराशर ने इसे तीन दिनों में पूरा कर दिया, जिसके लिए अरशद को तीन दिनों के लिए 25,000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 75,000 रुपये दिए थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि बोनी ने अरशद के साथ एक टीवी शो में भी काम किया है और निर्माता ने कहा कि अभिनेता ने कभी भी उनके साथ इस मामले पर चर्चा नहीं की। बोनी कपूर ने आगे कहा कि ‘अब हर कोई मीडिया का अटेंशन चाहता है।’

क्या है मामला?

समदीश भाटिया के साथ एक इंटरव्यू में, अरशद ने दावा किया कि उन्हें ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में अपने काम के लिए कम पैसे दिए थे। अभिनेता ने कहा था कि, ‘प्रोडक्शन वालों ने मुझसे गाना जल्दी खत्म करने को कहा था क्योंकि चार दिनों की शूटिंग से लागत बढ़ जाती। हमने गाना पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन हमने तीन दिनों में ही काम पूरा कर लिया। मुझे लगा कि प्रोडक्शन वाले खुश होंगे। मैं अपना चेक लेने गया और उन्होंने मुझे 75,000 रुपये दिए। मैंने कहा, ‘मैंने अभी-अभी आपकी एक पूरे दिन की शूटिंग बचाई है, आपको मुझे ज्यादा पैसे देने चाहिए!’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, चार दिनों के लिए यह 1 लाख रुपये है और तीन दिनों के लिए यह 75,000 रुपये है।’

Latest Bollywood News




अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर, बोले- ‘इतने बड़े स्टार नहीं थे’ – India TV Hindi

कतर पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब का एक स्वरूप लौटाया:  दूसरे को सम्मानपूर्वक रखने का आश्वासन दिया; सिख युवक को गिरफ्तार कर बरामद किए थे – Amritsar News Today World News

कतर पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब का एक स्वरूप लौटाया: दूसरे को सम्मानपूर्वक रखने का आश्वासन दिया; सिख युवक को गिरफ्तार कर बरामद किए थे – Amritsar News Today World News

Thailand postpones BIMSTEC summit until after new government formed, Foreign Ministry says Today World News

Thailand postpones BIMSTEC summit until after new government formed, Foreign Ministry says Today World News