[ad_1]
यमुनानगर (हरियाणा). जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपने पति अरविंद केजरीवाल को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि वह बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए पैदा हुए हैं. सुनीता ने आगे कहा कि उनका (केजरीवाल) जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उस दिन ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ थी. यह महज संयोग नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि भगवान उनके माध्यम से कुछ करवाना चाहते हैं.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भाजपा विकास के बारे में नहीं सोचती और केवल आम आदमी पार्टी ही राज्य में सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति सुधार सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल वर्तमान में दिल्ली शराब नीति से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. वह AAP के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. उन्होंने कहा, ‘तीन महीने में (हरियाणा में) विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति को भाजपा ने फर्जी मामले में जेल में डाल दिया है.
‘किसी ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा..’
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि साल 1994 में अरविंद केजरीवाल से उनकी शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे. सुनीता ने बताया कि यह कोई साधारण बात नहीं है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ‘अरविंद जी ने शून्य से शुरुआत की और अपनी पार्टी बनाई और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.’ सुनीता ने बताया कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया अरविंद को उनके कामों के लिए जानती है. सुनीता ने लोगों से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो उन्हें नौकरी, मुफ्त बिजली, चौबीसों घंटे बिजली और मोहल्ला क्लीनिक मिलेंगे. साथ ही हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये प्रति माह देने की भी बात कही.
सुनीता केजरीवाल की राजनीतिक सक्रियता
सुनीता केजरीवाल राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हो गई हैं. 26 जुलाई को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. ममता बनर्जी और सुनीता केजरीवाल की इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें ममता बनर्जी सीएम केजरीवाल की पत्नी से बातचीत करते हुए दिख रही थीं. बता दें कि सीएम केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद पहली बार ममता बनर्जी सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची थीं और उनकी पत्नी से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना.
Tags: Haryana election 2024, Sunita Kejriwal
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 22:44 IST
[ad_2]
Source link