[ad_1]
America USS Harry S. Truman aircraft carrier
दुबई: लाल सागर में अमेरिका के ‘यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन’ विमानवाहक पोत पर उतर रहा एक ‘एफ/ए-18’ लड़ाकू विमान समुद्र में गिर गया। इस घटना के बाद विमान में सवार 2 पायलटों को प्लेन से बाहर निकाला गया। अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बुधवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को इस बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि घटना मंगलवार को हुई थी।
हेलीकॉप्टर की ली गई मदद
अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार पायलटों को बाद में एक हेलीकॉप्टर की मदद से समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। ट्रूमैन पर सवार चालक दल को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है। लाल सागर में अमेरिका विमानवाहक पोत इसलिए तैनात है क्योंकि यहीं से अमेरिका हूतियों को निशाना बना रहा है।
क्या होता है अरेस्टमेंट उपकरण
अधिकारी ने बताया कि, ऐसा प्रतीत होता है कि घटना विमान के उतरते समय अरेस्टमेंट उपकरण में किसी समस्या के कारण हुई। अरेस्टमेंट उपकरण, किसी चीज की गति को तुरंत रोकने के लिए डिजाइन की गई प्रणाली है, जिनका उपयोग अक्सर विमान वाहक पोतों पर विमानों की गति को धीमा करने या ऊंचाई से गिरने से रोकने के लिए किया जाता है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर भारत ने पाकिस्तान से लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला, जानें रूस क्या बोला
Operation Sindoor का असर, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट
[ad_2]
अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर पर हुआ बड़ा हादसा, उतरते समय लड़ाकू विमान समुद्र में गिरा