in

अमेरिका में भीषण तूफान, 27 लोगों की मौत: 6.50 लाख घरों की बिजली गुल; केंटकी और मिसौरी समेत 12 राज्यों में असर Today World News

अमेरिका में भीषण तूफान, 27 लोगों की मौत:  6.50 लाख घरों की बिजली गुल; केंटकी और मिसौरी समेत 12 राज्यों में असर Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन DC28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल अमेरिका के राज्यों में आए तूफान और टॉरनेडो की फुटेज।

अमेरिका में भीषण तूफान से पिछले 48 घंटों में 27 लोगों की मौत हो गई। इसका मिसौरी और दक्षिण-पूर्वी केंटकी समेत 7 राज्यों में सबसे ज्यादा असर हुआ है। 27 में से 18 मौतें केंटकी में, 7 मौतें मिसौरी में और 2 मौतें नॉर्थ वर्जीनिया में हुईं।

मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। पॉवरआउटेज.यूएस के मुताबिक, शनिवार सुबह तक 12 राज्यों में लगभग 6.60 लाख घर में बिजली सप्लाई ठप पड़ गई।

तूफान के दौरान 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कई घरों की छत और दीवार हवा में उड़ गई। शहर के शहर मलबे में बदल गए। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। हजारों लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

केंटकी में तूफान की वजह से कई घर मलबे के ढेर में बदल गए। तबाही का एरियल व्यू।

केंटकी में तूफान की वजह से कई घर मलबे के ढेर में बदल गए। तबाही का एरियल व्यू।

तूफान की वजह से टॉरनेडो आए

तूफान की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से ये भीषण टॉरनेडो में बदल गया। इस वजह से इन इलाकों में ज्यादा नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तूफान कई दिनों तक चलेगा। अगले कुछ हफ्तों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि टॉरनेडो लाने वाला यह सिस्टम अब कमजोर पड़ रहा है, लेकिन मेक्सिको बॉर्डर के पास एक और गंभीर तूफान की आशंका है, जिससे दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में 2 करोड़ से ज्यादा लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं।

फोटोज में देखिए तबाही…

#
अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में आए टॉरनेडो की तस्वीर।

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में आए टॉरनेडो की तस्वीर।

तूफान की वजह से दक्षिण-पश्चिम शिकागो से लेकर उत्तरी इंडियाना तक धूल के बादल छा गए।

तूफान की वजह से दक्षिण-पश्चिम शिकागो से लेकर उत्तरी इंडियाना तक धूल के बादल छा गए।

इलिनॉइ राज्य में तूफान की वजह से एक घर तेज हवा में टूट गया।

इलिनॉइ राज्य में तूफान की वजह से एक घर तेज हवा में टूट गया।

तूफान की वजह से शिकागो शहर में धूल का बादल छा गया।

तूफान की वजह से शिकागो शहर में धूल का बादल छा गया।

केंटकी के लॉरेल काउंटी इलाके में एक घर मलबे में तब्दील हो गया।

केंटकी के लॉरेल काउंटी इलाके में एक घर मलबे में तब्दील हो गया।

मिसौरी के सेंट लुईस में तेज हवाओं से पेड़ गिर गए। कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

मिसौरी के सेंट लुईस में तेज हवाओं से पेड़ गिर गए। कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

सेंट लुइस में तूफान की वजह से 2 मंजिला घर की पिछली दीवार ढह गई।

सेंट लुइस में तूफान की वजह से 2 मंजिला घर की पिछली दीवार ढह गई।

शुक्रवार दोपहर दी गई थी तूफान की चेतावनी

नेशनल वेदर सर्विस के अधिकारी बेन हर्जोग ने बताया कि शुक्रवार स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:34 बजे टॉरनेडो की चेतावनी जारी की गई थी। इसके कुछ देर बाद तेज हवाएं चलने लगीं, जिनकी स्पीड 100 मील प्रति घंटा तक पहुंच गई। लोगों को सलाह दी गई है, जब तक जरूरी न हो तूफान प्रभावित इलाकों से दूर रहें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में भीषण तूफान, 27 लोगों की मौत: 6.50 लाख घरों की बिजली गुल; केंटकी और मिसौरी समेत 12 राज्यों में असर

ऐसे जासूसी के जाल में फंसी ज्योति: सात साल पहले हुई दानिश से मुलाकात, सामने आई दोनों की बातचीत; देखें Video  Latest Haryana News

ऐसे जासूसी के जाल में फंसी ज्योति: सात साल पहले हुई दानिश से मुलाकात, सामने आई दोनों की बातचीत; देखें Video Latest Haryana News

Explosion outside fertility clinic in California kills one; police say act was ‘intentional’ Today World News

Explosion outside fertility clinic in California kills one; police say act was ‘intentional’ Today World News