in

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में भेजी मिसाइलों से लैस पनडुब्बी: इजराइल पर ईरानी हमले की आशंका, ईरान के समर्थन में उतरा चीन Today World News

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में भेजी मिसाइलों से लैस पनडुब्बी:  इजराइल पर ईरानी हमले की आशंका, ईरान के समर्थन में उतरा चीन Today World News


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमास चीफ हानियेह की मौत के बाद ईरान ने इजराइल से बदला लेने की बात कही थी।

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में गाइडेड मिसाइलों से लैस​ पनडुब्बी और F-35C फाय​​​​​​टर जेट्स से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर को रवाना किया है। ये फैसला इजराइल और ईरान के बीच जंग की बढ़ती आशंकाओं के मद्देनजर लिया गया है। ​

इजराइली रक्षा मंत्री योअव गेलान्ट और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका, इजराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले 1 अगस्त को वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में 12 नए युद्धपोत तैनात किए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत के दौरान इजराइल की रक्षा करने का वादा किया था।

अमेरिका मिडिल ईस्ट में अपने सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट कैरियर्स में शामिल USS अब्राहम लिंकन भेजने वाला है।

अमेरिका मिडिल ईस्ट में अपने सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट कैरियर्स में शामिल USS अब्राहम लिंकन भेजने वाला है।

लुफ्थांसा ने इजराइल के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं
जर्मन एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा ने इजराइल, ईरान और लेबनान के लिए फ्लाइट्स पर लगी रोक आगे बढ़ाया दिया है। अब लुफ्थांसा ने 21 अगस्त के लिए सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। साथ ही लुफ्थांसा ने ईरान और इराक के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से भी मना किया है।

इससे पहले भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया भी अनिश्चित काल के लिए इजराइल की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर चुकी है।

ईरान के समर्थन में उतरा चीन
ईरान और इजराइल में बढ़ते जंग के खतरे के बीच, चीन ने ईरान का समर्थन किया है। रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ईरानी विदेश मंत्री से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान वांग यी ने कहा कि चीन, ईरान का उसकी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए समर्थन करता है।

वांग यी ने ईरान में हमास चीफ हानियेह पर हुए हमले की निंदा भी की। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास चीफ की हत्या ने ईरान की संप्रुभता का उल्लंघन किया है। इससे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा बढ़ा है।

पिछले महीने 31 जुलाई को ईरान में हमास चीफ हानियेह की हत्या हत्या कर दी गई थी। ईरान के मुताबिक हानियेह पर कम दूरी की मिसाइल से हमला किया गया था।

‘क्षेत्र में अपने सैनिकों की रक्षा के लिए बढ़ाई हथियारों की तैनाती’
अमेरिका ने इजराइल के सपोर्ट और क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की रक्षा के लिए हथियार भेजने का फैसला किया था। पिछले साल अक्टूबर में इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से ही मिडिल ईस्ट और भूमध्य सागर में अपने युद्धपोतों की संख्या बढ़ा दी थी।

इस क्षेत्र में अमेरिका के 2 नेवी डिस्ट्रॉयर्स, USS रूजवेल्ट, USS बल्कली, USS वास्प और USS न्यूयॉर्क जैसे कैरियर्स मौजूद हैं। USS वास्प और न्यूयॉर्क को तनाव बढ़ने की स्थिति में इलाके से अमेरिकी सैनिकों को तुरंत वापस लाने के लिए तैनात किया गया है।

इससे पहले 13 अप्रैल को भी जब ईरान ने इजराइल पर हमला किया था, तब अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने उसे इंटरसेप्ट कर दिया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं:ईरानी हमले का डर, इजराइल ने नागरिकों से कहा- सेफ हाउस में खाना-पानी इकट्ठा करें

मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते एअर इंडिया ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव के लिए अपनी सारी फ्लाइट्स को तुरंत प्रभाव रद्द कर दिया है। एअर इंडिया ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है।

एयरलाइन ने बताया है कि फ्लाइट्स अगली घोषणा तक बंद रहेंगी। मिडिल ईस्ट में हालातों को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।

एअर इंडिया का ये फैसला उस वक्त आया है जब इजराइल पर ईरानी हमले की आशंकाएं बनी हुई हैं। दरअसल, हमास चीफ की ईरान में मौत के बाद सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने इजराइल से बदला लेनी की बात कही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

हमास चीफ इस्माइल हानियेह तेहरान में मारा गया:ईरान का आरोप- इजराइल ने घर पर मिसाइल दागी; अमेरिका बोला- पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ

हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानियेह के ठिकाने पर रात 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया। इसमें हानियेह और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई।

हानियेह मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। हमास ने हानियेह की मौत की पुष्टि कर दी है। ईरान ने इजराइल पर हानियेह की हत्या के आरोप लगाए हैं। हालांकि इजराइल का कोई बयान नहीं आया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…


अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में भेजी मिसाइलों से लैस पनडुब्बी: इजराइल पर ईरानी हमले की आशंका, ईरान के समर्थन में उतरा चीन

iPhone SE 4 का इंतजार जल्द होगा खत्म, सस्ते आईफोन में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर – India TV Hindi Today Tech News

iPhone SE 4 का इंतजार जल्द होगा खत्म, सस्ते आईफोन में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर – India TV Hindi Today Tech News

यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert – India TV Hindi Today World News

यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert – India TV Hindi Today World News