in

अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट: शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की – Amritsar News Today World News

अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट:  शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की – Amritsar News Today World News


अमृतसर एयरपोर्ट से जब्त सिगरेट्स।

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी की सिगरेट पकड़ी है। ये सिगरेट एक यात्री से जब्त की गई। जिसके बाद सिगरेट को कब्जे में लेकर कस्टम ने कार्रवाई और पकड़े गए यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है। ये एक माह

.

कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री शारजाह से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। जब उसके सामान की चंकिंग की गई तो उसमें से 24,800 सिगरेट बरामद की गईं। जब उनकी मार्किट वैल्यू जांची गई तो इनका मूल्य 4.21 लाख रुपए निकली।

व्यक्ति सिगरेट को अपने सामान के साथ शारजाह से साथ लाया था।

दुबई से सोने की तस्करी अमृतसर एयरपोर्ट पर कई बार सामने आती रही है, लेकिन सिगरेट तस्करी का एक माह में ये दूसरा मामला सामने आया है।

2 अगस्त को पकड़ी थी तकरीबन 1 लाख सिगरेट

बीते एक महीने में अमृतसर एयरपोर्ट पर सिगरेट की तस्करी में इजाफा हुआ है। 2 अगस्त को दो अलग-अलग मामलों में कस्टम ने 1 लाख के करीब इम्पोर्टेड सिगरेट जब्त की थी। जिनकी मार्किट वैल्यू तकरीबन 18 लाख रुपए आंकी गई थी।


अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट: शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की – Amritsar News

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, सीजन में अभी तक 457 MM वर्षा, सुबह से छाए बादल Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, सीजन में अभी तक 457 MM वर्षा, सुबह से छाए बादल Chandigarh News Updates

Singapore’s Indian-origin former minister trial rescheduled to next month Today World News

Singapore’s Indian-origin former minister trial rescheduled to next month Today World News