[ad_1]
झज्जर. पेरिस ओलंपिक में भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत को 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उनको जापान री हिगुची के हाथों हार मिली. अब अमन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भाग लेंगे. अमन का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला कल यानी 9 अगस्त को खेला जाएगा. उनके इस प्रदर्शन से उनके परिजन और ग्रामीण बेहद निराश हैं. कल होने वाले अमन के मैच से ग्रामीणों और परिवार को उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि अमन कल जरूर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा.
भारत को हॉकी टीम के बाद पहलवान अमन सहरावत से भी पदक की आस थी, लेकिन वह पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में गुरुवार को जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए. इस तरह उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है. रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के अनुभवी पहलवान हिगुची ने पहले ही राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता से आसानी से 10-0 से जीत दर्ज की.
छत्रसाल अखाड़े के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, हिगुची के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखा पाए और एक भी अंक नहीं जुटा सके. अब वह शुक्रवार को रात 9.45 बजे कांस्य पदक के मैच में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से भिड़ेंगे. अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर कुश्ती में देश की पदक की उम्मीद जगाई थी.
एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की थी. पहले राउंड में अबाकारोव की पैसिविटी के कारण एक अंक और फिर टेक डाउन से दो अंक हासिल किए थे. दूसरे राउंड में भी पूर्व विश्व चैंपियन अबाकारोव का यही हाल रहा जिसके बाद भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने फितले बांधने की कोशिश और कामयाब भी हुए. इस तरह उन्होंने लगातार आठ अंक जुटाए और 10 से ज्यादा अंक जुटाकर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत गए थे. अबाकारोव ने अंत में मिले दो अंक को चुनौती दी लेकिन रेफरी ने अमन के पक्ष में फैसला किया जिससे उन्हें एक और अंक मिला.
अमन की छोटी बहन का कहना है कि उनकी बात दो दिन पहले भाई से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उसके बड़े भाई अपने खेल में व्यस्त हैं लेकिन वह अब जरूर बात करेंगी. अमन का हौसला अफजाई करेंगी ताकि वह देश के लिए एक पदक हासिल कर सके.
Tags: Haryana news, Jhajjar news
[ad_2]
Source link