ख़बर सुनें
हिसार। आग से जली झुग्गियों के बाद बेघर हुए लोगों को फिर से वहीं बसाने पर सोमवार को सेक्टरवासियों ने भी विरोध जताया। इस मामले को लेकर मंगलवार को बैठक कर फैसला लिया जाएगा। उधर, प्रशासन की मदद से साउथ बाईपास के किनारे सेक्टर 16-17 की जमीन पर झुग्गियां बनाकर दी जाएंगी। वहीं, पहले से विरोध कर रहे विश्वासपुरम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर झुग्गियां थीं, वह जगह पार्क के लिए प्रस्तावित है। इस जगह पार्क बनाने के लिए एचएसवीपी ने पौने दो करोड़ रुपये भी मंजूर किए हुए हैं।
गौरतलब है कि 11 जून को सेक्टर 16-17 में विश्वासपुरम कॉलोनी के पास झुग्गियों में आग लग गई थी। इस घटना में 150 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। इसके बाद सेक्टरवासियों सहित संगठनों ने बेघर हुए परिवारों की आर्थिक मदद करने का फैसला किया। साथ ही दोबारा इन लोगों के लिए नई झुग्गियां बनाई जाने लगी।
मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये देगी सरकार : निकाय मंत्री
निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही उन्हें दो लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने बेघर हुए सभी परिवारों को 5-5 हजार रुपये देने की बात भी कही। इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
करीब 8 लाख रुपये किए एकत्रित
विभिन्न संगठनों ने बेघर हुए लोगों की मदद के लिए अभी तक करीब 8 लाख रुपये एकत्रित कर लिए हैं। पार्षद अमित ग्रोवर ने बताया कि साउथ बाईपास पर सेक्टर 16-17 में इन लोगों के 30 झुग्गियां बनाई जाएंगी। मंगलवार ये यह काम शुरू कर दिया जाएगा। इन लोगों को झुग्गी बनाने के साथ-साथ बिस्तर व बर्तन भी दिए जाएंगे।
झुग्गीवासियों के आधार कार्ड बनाने को लेकर शिविर आज
नगर निगम प्रशासन की तरफ से बेघर हुए लोगों के आधार कार्ड बनाने को लेकर मंगलवार को सेक्टर-13 सामुदायिक केंद्र में शिविर लगाया जाएगा। इससे पहले निकाय मंत्री ने अधिकारियों को इनके आधार कार्ड बनाने के आदेश दिए थे। उनका कहना था कि आग लगने की घटना में इनके कागजात भी जल चुके हैं। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी न आए, इसे देखते हुए इनके आधार कार्ड फिर से बनाए जाए।
इन झुग्गियों को दोबारा से सेक्टर में ही बसाने को लेकर काफी सेक्टर के लोगों को आपत्ति है। इसे लेकर वह मंगलवार को बैठक कर रहे हैं। मुझे भी इस बैठक में बुलाया गया है। – जितेंद्र श्योराण, प्रधान, आरडब्ल्यूए, सेक्टर 16-17
हिसार। आग से जली झुग्गियों के बाद बेघर हुए लोगों को फिर से वहीं बसाने पर सोमवार को सेक्टरवासियों ने भी विरोध जताया। इस मामले को लेकर मंगलवार को बैठक कर फैसला लिया जाएगा। उधर, प्रशासन की मदद से साउथ बाईपास के किनारे सेक्टर 16-17 की जमीन पर झुग्गियां बनाकर दी जाएंगी। वहीं, पहले से विरोध कर रहे विश्वासपुरम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर झुग्गियां थीं, वह जगह पार्क के लिए प्रस्तावित है। इस जगह पार्क बनाने के लिए एचएसवीपी ने पौने दो करोड़ रुपये भी मंजूर किए हुए हैं।
गौरतलब है कि 11 जून को सेक्टर 16-17 में विश्वासपुरम कॉलोनी के पास झुग्गियों में आग लग गई थी। इस घटना में 150 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। इसके बाद सेक्टरवासियों सहित संगठनों ने बेघर हुए परिवारों की आर्थिक मदद करने का फैसला किया। साथ ही दोबारा इन लोगों के लिए नई झुग्गियां बनाई जाने लगी।
मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये देगी सरकार : निकाय मंत्री
निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही उन्हें दो लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने बेघर हुए सभी परिवारों को 5-5 हजार रुपये देने की बात भी कही। इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
करीब 8 लाख रुपये किए एकत्रित
विभिन्न संगठनों ने बेघर हुए लोगों की मदद के लिए अभी तक करीब 8 लाख रुपये एकत्रित कर लिए हैं। पार्षद अमित ग्रोवर ने बताया कि साउथ बाईपास पर सेक्टर 16-17 में इन लोगों के 30 झुग्गियां बनाई जाएंगी। मंगलवार ये यह काम शुरू कर दिया जाएगा। इन लोगों को झुग्गी बनाने के साथ-साथ बिस्तर व बर्तन भी दिए जाएंगे।
झुग्गीवासियों के आधार कार्ड बनाने को लेकर शिविर आज
नगर निगम प्रशासन की तरफ से बेघर हुए लोगों के आधार कार्ड बनाने को लेकर मंगलवार को सेक्टर-13 सामुदायिक केंद्र में शिविर लगाया जाएगा। इससे पहले निकाय मंत्री ने अधिकारियों को इनके आधार कार्ड बनाने के आदेश दिए थे। उनका कहना था कि आग लगने की घटना में इनके कागजात भी जल चुके हैं। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी न आए, इसे देखते हुए इनके आधार कार्ड फिर से बनाए जाए।
इन झुग्गियों को दोबारा से सेक्टर में ही बसाने को लेकर काफी सेक्टर के लोगों को आपत्ति है। इसे लेकर वह मंगलवार को बैठक कर रहे हैं। मुझे भी इस बैठक में बुलाया गया है। – जितेंद्र श्योराण, प्रधान, आरडब्ल्यूए, सेक्टर 16-17
.