अब सिरसा रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, नौ करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। यात्रियों को सुविधा देने के लिए सिरसा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का विस्तार और ठहराव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कई नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब सिरसा में नई रेल लाइन बिछाने और स्टेशन का कायाकल्प करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है। सरकार की ओर से सिरसा रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर एक करोड़ छह लाख की मंजूरी दी गई है। वहीं, अब करीब नौ करोड़ की लागत से नई रेलवे लाइन भी डालने को लेकर भी तैयारी की गई है।
वीरवार को बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा-सिरसा नई रेल शुरू होने पर सांसद सुनीता दुग्गल ने उसे हरी झंडी दिखाई और खुद रेल के इंजन पर सवार होकर सिरसा से बडागुढ़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर सांसद के सम्मान में आयोजित धन्यवाद समारोह में उन्होंने शिरकत की। इस अवसर पर एडीईएन रेलवे आनंद स्वरूप, अजय गौतम, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रेम सैनी, भाजपा की महिला नेता रेणू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया मौजूद रहे।
इस प्रकार से रहेगा ट्रेन का समय
गाड़ी संख्या 04771 सुबह 6.40 बजे बठिंडा से रवाना होकर लगभग 12 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़ से लगभग साढ़े 12 बजे रवाना होगी और सायं लगभग 6 बजे बठिंडा पहुंचेगी। इसके बाद गाड़ी संख्या 04784 बठिंडा से सिरसा के लिए शाम 7.10 बजे रवाना हो जाएगी, जो रात्रि के समय लगभग 9.30 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसके उपरांत यह रेलगाड़ी प्रात: 7.50 पर बठिंडा के लिए रवाना होगी और यह गाड़ी अनूपगढ़ तक जाएगी। इस गाड़ी के चलने से सिरसा से बठिंडा के बीच दैनिक रेल यात्रियों व खाजूवाला क्षेत्र तक के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस प्रकार से रहेगा ट्रेन का रूट
गाड़ी बठिंडा से चलने वाली जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित अन्य कई गाड़ियों को मिला देगी। जिससे हरमंदिर साहिब अमृतसर, डेरा व्यास, जोधपुर व कैंसर के इलाज हेतु बीकानेर जाने वाले लोगों को सहायता मिलेगी। पिछले काफी समय से लोगों द्वारा नई रेल सेवा की मांग की जा रही थी। अब क्षेत्रवासियों को इस रेलसेवा का बहुत लाभ मिलेगा। सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव के लिए गत दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। मुलाकात में सांसद ने नरवाना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12421/22 अमृतसर-नांदेड़ साहिब सुपरफास्ट का ठहराव नरवाना स्टेशन व गाड़ी संख्या 19225/26 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस का मंडी डबवाली स्टेशन पर ठहराव करने हेतु मांग की थी। उक्त दोनों गाड़ियों का ठहराव इन स्टेशनों पर शुरू हो चुका है।
रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा हाइडेंट सिस्टम
सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि सिरसा तक रेलवे की संख्या को बढ़ाने के लिए यहां पर हाइडेंट सिस्टम लगाया जाएगा। जिससे रेलों में पानी भरा जा सकेगा। इससे कई अन्य ट्रेनों का विस्तार भी सिरसा रेलवे स्टेशन पर होगा।

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। यात्रियों को सुविधा देने के लिए सिरसा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का विस्तार और ठहराव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कई नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब सिरसा में नई रेल लाइन बिछाने और स्टेशन का कायाकल्प करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है। सरकार की ओर से सिरसा रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर एक करोड़ छह लाख की मंजूरी दी गई है। वहीं, अब करीब नौ करोड़ की लागत से नई रेलवे लाइन भी डालने को लेकर भी तैयारी की गई है।

वीरवार को बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा-सिरसा नई रेल शुरू होने पर सांसद सुनीता दुग्गल ने उसे हरी झंडी दिखाई और खुद रेल के इंजन पर सवार होकर सिरसा से बडागुढ़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर सांसद के सम्मान में आयोजित धन्यवाद समारोह में उन्होंने शिरकत की। इस अवसर पर एडीईएन रेलवे आनंद स्वरूप, अजय गौतम, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रेम सैनी, भाजपा की महिला नेता रेणू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया मौजूद रहे।

इस प्रकार से रहेगा ट्रेन का समय

गाड़ी संख्या 04771 सुबह 6.40 बजे बठिंडा से रवाना होकर लगभग 12 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़ से लगभग साढ़े 12 बजे रवाना होगी और सायं लगभग 6 बजे बठिंडा पहुंचेगी। इसके बाद गाड़ी संख्या 04784 बठिंडा से सिरसा के लिए शाम 7.10 बजे रवाना हो जाएगी, जो रात्रि के समय लगभग 9.30 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसके उपरांत यह रेलगाड़ी प्रात: 7.50 पर बठिंडा के लिए रवाना होगी और यह गाड़ी अनूपगढ़ तक जाएगी। इस गाड़ी के चलने से सिरसा से बठिंडा के बीच दैनिक रेल यात्रियों व खाजूवाला क्षेत्र तक के लोगों को लाभ मिलेगा।

इस प्रकार से रहेगा ट्रेन का रूट

गाड़ी बठिंडा से चलने वाली जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित अन्य कई गाड़ियों को मिला देगी। जिससे हरमंदिर साहिब अमृतसर, डेरा व्यास, जोधपुर व कैंसर के इलाज हेतु बीकानेर जाने वाले लोगों को सहायता मिलेगी। पिछले काफी समय से लोगों द्वारा नई रेल सेवा की मांग की जा रही थी। अब क्षेत्रवासियों को इस रेलसेवा का बहुत लाभ मिलेगा। सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव के लिए गत दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। मुलाकात में सांसद ने नरवाना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12421/22 अमृतसर-नांदेड़ साहिब सुपरफास्ट का ठहराव नरवाना स्टेशन व गाड़ी संख्या 19225/26 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस का मंडी डबवाली स्टेशन पर ठहराव करने हेतु मांग की थी। उक्त दोनों गाड़ियों का ठहराव इन स्टेशनों पर शुरू हो चुका है।

रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा हाइडेंट सिस्टम

सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि सिरसा तक रेलवे की संख्या को बढ़ाने के लिए यहां पर हाइडेंट सिस्टम लगाया जाएगा। जिससे रेलों में पानी भरा जा सकेगा। इससे कई अन्य ट्रेनों का विस्तार भी सिरसा रेलवे स्टेशन पर होगा।

.


What do you think?

पॉक्सो एक्ट में मां-बेटे को गिरफ्तार कर गांव में घुमाने के आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

झज्जर: पिता ने ढाई साल के मासूम को जमीन पर पटका, मौत, पत्नी ने कहा- मुझे मारने की कर रहे थे बात