ख़बर सुनें
फतेहाबाद। कोरोना के नए केस बढ़ने के साथ अब स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण की चिंता सताने लगी है। जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम होने से स्वास्थ्यकर्मी अब घर-घर दस्तक देंगे। सिविल सर्जन कार्यालय ने कम टीकाकरण को लेकर पात्रों की सूची बनानी शुरू कर दी है जिनकी डोज ड्यू हो चुकी है। जिले में करीब 2.10 लाख पत्र ऐसे हैं जिनकी दूसरी डोज ड्यू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो जिन पात्रों की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज ड्यू हो चुकी है उनकी सूची तैयार की जा रही है। एएनएम, आशा वर्कर्स उन पात्रों के घर जाएंगी जिनकी कोरोना टीकाकरण की डोज ड्यू है, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी। वहीं जिले में बच्चों का यानी 12 से 14 आयु वर्ग का टीकाकरण मात्र 13 फीसदी हुआ है। जिले में 55 हजार में से 7323 को ही पहली डोज लगी है और 1659 ने ही दूसरी डोज लगवाई है। 15 से 17 साल के 55 हजार पात्रों को कोरोना वैक्सीन लगनी है लेकिन 38702 को पहली और 13135 को दूसरी डोज लगी है।
जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति
पात्र पहली दूसरी बूस्टर डोज
स्वास्थ्यकर्मी 4793 4756 751
फ्रंटलाइन वर्कर्स 2415 2030 110
60 साल से ऊपर 84214 64497 2890
45 से 59 साल 144124 119577 721
18 से 44 साल 402803 268006 864
15 से 17 साल 38702 13135 0
12 से 14 साल 7323 1659 0
बढ़ने लगा कोरोना, दो नए संक्रमित मरीज मिले
कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। पिछले 10 दिनों से जिले में रोजाना नए केस मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 160 सैंपल लिए गए हैं इसमें दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र में कोरोना का एक-एक नया केस मिला है। जिले में फिलहाल 12 एक्टिव केस हैं।
कोट
कोरोना टीकाकरण को लेकर विभाग ने फैसला लिया है कि हर घर दस्तक दी जाएगी। जिन पात्रों की कोरोना वैक्सीन डयू हो गई है उन्हें लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विभाग फिलहाल सूची तैयार कर रहा है।
-डॉ. सुनीता सोखी, उप सिविल सर्जन
फतेहाबाद। कोरोना के नए केस बढ़ने के साथ अब स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण की चिंता सताने लगी है। जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम होने से स्वास्थ्यकर्मी अब घर-घर दस्तक देंगे। सिविल सर्जन कार्यालय ने कम टीकाकरण को लेकर पात्रों की सूची बनानी शुरू कर दी है जिनकी डोज ड्यू हो चुकी है। जिले में करीब 2.10 लाख पत्र ऐसे हैं जिनकी दूसरी डोज ड्यू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो जिन पात्रों की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज ड्यू हो चुकी है उनकी सूची तैयार की जा रही है। एएनएम, आशा वर्कर्स उन पात्रों के घर जाएंगी जिनकी कोरोना टीकाकरण की डोज ड्यू है, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी। वहीं जिले में बच्चों का यानी 12 से 14 आयु वर्ग का टीकाकरण मात्र 13 फीसदी हुआ है। जिले में 55 हजार में से 7323 को ही पहली डोज लगी है और 1659 ने ही दूसरी डोज लगवाई है। 15 से 17 साल के 55 हजार पात्रों को कोरोना वैक्सीन लगनी है लेकिन 38702 को पहली और 13135 को दूसरी डोज लगी है।
जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति
पात्र पहली दूसरी बूस्टर डोज
स्वास्थ्यकर्मी 4793 4756 751
फ्रंटलाइन वर्कर्स 2415 2030 110
60 साल से ऊपर 84214 64497 2890
45 से 59 साल 144124 119577 721
18 से 44 साल 402803 268006 864
15 से 17 साल 38702 13135 0
12 से 14 साल 7323 1659 0
बढ़ने लगा कोरोना, दो नए संक्रमित मरीज मिले
कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। पिछले 10 दिनों से जिले में रोजाना नए केस मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 160 सैंपल लिए गए हैं इसमें दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र में कोरोना का एक-एक नया केस मिला है। जिले में फिलहाल 12 एक्टिव केस हैं।
कोट
कोरोना टीकाकरण को लेकर विभाग ने फैसला लिया है कि हर घर दस्तक दी जाएगी। जिन पात्रों की कोरोना वैक्सीन डयू हो गई है उन्हें लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विभाग फिलहाल सूची तैयार कर रहा है।
-डॉ. सुनीता सोखी, उप सिविल सर्जन
.