अब चेस ओलंपियाड की अलख जलेगी भारत की पावन धरा से : मुकुल


ख़बर सुनें

देश के अलग-अलग शहरों के आइकोनिक स्थलों से होती हुई चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले बुधवार को धर्मनगरी पहुंची, जिसका जिला प्रशासन द्वारा ब्रह्मसरोवर पर स्वागत किया गया। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें उपायुक्त मुकुल कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इससे पहलेे चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले का पिपली में स्वागत किया गया और यहां से पुलिस की ओपन जीप में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा व फेडरेशन के प्रदेश महासचिव कृपाल सिंह तंवर टॉर्च रिले को शहर के मुख्य मार्गों से आइकॉनिक स्थल ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में लेकर पहुंचे। यहां पर उपायुक्त मुकुल कुमार और भारतीय खेल प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने परंपरा अनुसार चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को सम्मान से प्राप्त किया और स्टैंड में स्थापित किया।
उपायुक्त ने कहा कि यह चेस ओलंपियाड 28 जुलाई से 9 अगस्त 2022 तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होने जा रही है। इस ओलंपियाड के प्रति युवाओं का ध्यान आकर्षित करने और चेस गेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही देश के 75 आइकॉनिक स्थलों पर चेस ओलंपियाड रिले पहुंचेगी। इस गेम का जन्म भारत में हुआ और अब यह गेम और अधिक लोकप्रिय होगा तथा युवा वर्ग इस गेम को अपनाएंगे। चेस के ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि चेस बेहतरीन गेम है इससे मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। इस गेम में जब खिलाड़ी खेलता है तब खिलाड़ी को विपक्ष के गेम पर ज्यादा फोकस रखने की जरूरत है। किसी खिलाड़ी को सफल होने के लिए विपक्ष की चालों पर नजर रखकर अपनी चाल चलने का हुनर सीखना होगा। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि यह गेम 1927 से खेला जा रहा है और अभी इस खेल को और अधिक बढ़ावा देने के लिए हर 2 साल में चेस ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा और इसकी टॉर्च रिले भी भारत से ही चलेगी। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीईओ अरुण आश्री, डीएसओ रामनिवास, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मिशा, साई के प्रभारी कुलदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
इस दौरान उपायुक्त मुकुल कुमार और चेस के ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा के बीच चेस का एक मैच खेला गया। कुछ मिनट चला यह मैच बिना किसी नतीजे के संपन्न हुआ। इस मैच को सभी मेहमानों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा।

देश के अलग-अलग शहरों के आइकोनिक स्थलों से होती हुई चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले बुधवार को धर्मनगरी पहुंची, जिसका जिला प्रशासन द्वारा ब्रह्मसरोवर पर स्वागत किया गया। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें उपायुक्त मुकुल कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इससे पहलेे चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले का पिपली में स्वागत किया गया और यहां से पुलिस की ओपन जीप में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा व फेडरेशन के प्रदेश महासचिव कृपाल सिंह तंवर टॉर्च रिले को शहर के मुख्य मार्गों से आइकॉनिक स्थल ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में लेकर पहुंचे। यहां पर उपायुक्त मुकुल कुमार और भारतीय खेल प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने परंपरा अनुसार चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को सम्मान से प्राप्त किया और स्टैंड में स्थापित किया।

उपायुक्त ने कहा कि यह चेस ओलंपियाड 28 जुलाई से 9 अगस्त 2022 तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होने जा रही है। इस ओलंपियाड के प्रति युवाओं का ध्यान आकर्षित करने और चेस गेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही देश के 75 आइकॉनिक स्थलों पर चेस ओलंपियाड रिले पहुंचेगी। इस गेम का जन्म भारत में हुआ और अब यह गेम और अधिक लोकप्रिय होगा तथा युवा वर्ग इस गेम को अपनाएंगे। चेस के ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि चेस बेहतरीन गेम है इससे मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। इस गेम में जब खिलाड़ी खेलता है तब खिलाड़ी को विपक्ष के गेम पर ज्यादा फोकस रखने की जरूरत है। किसी खिलाड़ी को सफल होने के लिए विपक्ष की चालों पर नजर रखकर अपनी चाल चलने का हुनर सीखना होगा। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि यह गेम 1927 से खेला जा रहा है और अभी इस खेल को और अधिक बढ़ावा देने के लिए हर 2 साल में चेस ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा और इसकी टॉर्च रिले भी भारत से ही चलेगी। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीईओ अरुण आश्री, डीएसओ रामनिवास, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मिशा, साई के प्रभारी कुलदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

इस दौरान उपायुक्त मुकुल कुमार और चेस के ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा के बीच चेस का एक मैच खेला गया। कुछ मिनट चला यह मैच बिना किसी नतीजे के संपन्न हुआ। इस मैच को सभी मेहमानों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा।

.


What do you think?

मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश, महिला सहित दो काबू

साफ-सफाई अच्छी मिली तो मिलेगा पैसा और प्रमोशन, नहीं तो डिमोशन