in

अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी: कुनार नदी पर डैम बना रहा; अफगान जनरल बोले- ये पानी हमारा खून, हम इसे बहने नहीं देंगे Today World News

अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी:  कुनार नदी पर डैम बना रहा; अफगान जनरल बोले- ये पानी हमारा खून, हम इसे बहने नहीं देंगे Today World News

[ad_1]

काबुल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तालिबान सरकार के आर्मी जनरल मुबीन ने सोमवार को कुनार इलाके का दौरा किया और बांध का निरीक्षण किया।

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को रोकने के लिए डैम बनाने की तैयारी कर रहा है। तालिबान सरकार के आर्मी जनरल मुबीन ने कुनार इलाके में कुनार नदी पर बन रहे डैम का निरीक्षण किया।

जनरल मुबीन ने तालिबान सरकार से इस डैम को बनाने के लिए धन जुटाने की अपील की। उन्होंने कहा- यह पानी हमारा खून है और हम अपने खून को अपनी नसों से नहीं बहने दे सकते। हमें अपने पानी को रोकना होगा। इससे हमारी बिजली की जरूरतें पूरी होंगी और हम अपनी खेती को और मजबूत बना सकेंगे।

45MW बिजली पैदा होगी, 1.5 एकड़ खेती को पानी मिलेगा

तालिबान के जल और ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता मतीउल्लाह आबिद का कहना है कि इस डैम का सर्वे और डिजाइन तैयार हो चुका है, लेकिन इसे बनाने लिए पैसे की जरूरत है।

तालिबान सरकार का दावा है कि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो इससे 45 मेगावाट बिजली पैदा होगी और लगभग 1.5 लाख एकड़ खेती को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इससे अफगानिस्तान में ऊर्जा संकट और खाद्य सुरक्षा में सुधार होगा।

कुनार नदीं को लेकर पाक-अफगान में कोई समझौता नहीं

480 किलोमीटर लंबी कुनार नदी अफगानिस्तान के हिंदू कुश पर्वतों से निकलती है और काबुल नदी में मिलने के बाद पाकिस्तान में एंट्री करती है। यह पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच काबुल नदी और इसकी सहायक नदियों के जल बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक द्विपक्षीय समझौता नहीं है।

#

पाकिस्तान पहले भी अफगानिस्तान की डैम परियोज​​​​​​​नाओं पर चिंता जता चुका है, क्योंकि इससे उसके इलाके में आने वाली जल की आपूर्ति कम हो सकती है।

काबुल नदी का जल प्रवाह 16-17% घट सकता है

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक कुनार नदी पर डैम बनने से काबुल नदी के जल प्रवाह में 16-17% तक की कमी आ सकती है। इससे पाकिस्तान की खेती और जल आपूर्ति पर बड़ा असर पड़ेगा।

पाकिस्तान पहले ही भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को स्थगित करने और चिनाब नदी पर डैम के स्लुइस गेट बंद होने की वजह से दबाव में है। ऐसे में कुनार नदी पर यह डैम बन जाता है तो उसका संकट और गंभीर हो जाएगा।

भारत ने अफगानिस्तान में शहतूत और सलमा डैम जैसे प्रोजेक्ट को वित्तीय और तकनीकी मदद दी है। ये प्रोजेक्ट काबुल नदी पर हैं और पाकिस्तान के लिए जल आपूर्ति को प्रभावित कर सकती हैं।

———————————-

यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान में चीन बना रहा दुनिया का पांचवां ऊंचा डैम:700 फीट ऊंचाई; पेशावर को हर दिन 30 करोड़ गैलन पानी सप्लाई होगी

चीन ने पाकिस्तान में मोहमंद डैम के निर्माण को तेज करने की घोषणा की है, जो एक महत्वपूर्ण हाइड्रोपावर और वाटर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट है। चीन ने यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर बढ़ते तनाव के बीच उठाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी: कुनार नदी पर डैम बना रहा; अफगान जनरल बोले- ये पानी हमारा खून, हम इसे बहने नहीं देंगे

बांग्लादेश में मस्क का सैटेलाइट वाला स्टारलिंक इंटरनेट शुरू:  केबल और फाइबर की जरूरत नहीं; ₹3000 में 300mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा Today World News

बांग्लादेश में मस्क का सैटेलाइट वाला स्टारलिंक इंटरनेट शुरू: केबल और फाइबर की जरूरत नहीं; ₹3000 में 300mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा Today World News

गेमिंग प्रोफेशनल्स के लिए दुबई की बड़ी पेशकश, 10 साल का गोल्डन वीजा Today Tech News

गेमिंग प्रोफेशनल्स के लिए दुबई की बड़ी पेशकश, 10 साल का गोल्डन वीजा Today Tech News