in

अपडेटेड येज्दी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च:बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ लाइटवेट टैंक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला Today Tech News

अपडेटेड येज्दी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च:बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ लाइटवेट टैंक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने 2024 येज्दी एडवेंचर को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक में अपडेटेड इंजन और गियरबॉक्स, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के नीचे नया पेनल, पतला और लाइटवेट टैंक, नया एग्जॉस्ट और नया कूलेंट टैंक दिया गया है। नए टैंक से बाइक का वजन करीब 7-8 किलोग्राम कम हो गया है।

कंपनी बाइक को 4 नए कलर वैरिएंट में पेश किया है। इसमें टोरांडो ब्लैक, मैग्नाइट मरून ड्यूल-टोन, वोल्फ ग्रे डीटी और ग्लेशियर व्हाइट डीटी कलर शामिल है। बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपए है। बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से है।

2024 येज्दी एडवेंचर : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
मैट टोरांडो ब्लैक ₹2,09,000
मैट मैग्नाइट मरून डुअल-टोन ₹2,12,900
ग्लोस वोल्फ ग्रे डुअल-टोन ₹2,15,900
ग्लोस ग्लेशियर व्हाइट डुअल-टोन ₹2,19,000

येज्दी एडवेंचर : परफॉर्मेंस
नई येज्दी एडवेंचर में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है। इसमें 334CC का अपडेट लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर ‘अल्फा-2’ इंजन दिया गया है। यही इंजन जावा 350 में भी मिलता है। येज्दी एडवेंचर में ये इंजन 29.6hp की पावर और 29.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि जावा 350 में 22.5hp की पावर और 28.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

येज्दी एडवेंचर में इस इंजन को स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि गियर रेश्यो अब अलग है। इसमें पहला, दूसरा और तीसरा गियर शॉर्ट है, जबकि चौथा, पांचवा और छठवां गियर लंबा है। पहले तीन गियर में ऑफ रोड राइडिंग एक्सपीरियस बेहतर रहेगा, वहीं हाईवे पर आखिरी तीन गियर काम आएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अपडेटेड येज्दी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च:बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ लाइटवेट टैंक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला

सायबर अटैक से 300 बैंकों का पेमेंट सिस्टम प्रभावित:ग्राहक ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी आ रही परेशानी Today Tech News

सायबर अटैक से 300 बैंकों का पेमेंट सिस्टम प्रभावित:ग्राहक ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी आ रही परेशानी Today Tech News

Unnatural disaster: On the Wayanad landslides Politics & News