in

अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 27% बढ़ा: जुलाई-सितंबर में ₹3,109 करोड़ रहा, कमाई ₹10,004 करोड़ रही; नतीजों के बाद गिरा शेयर Business News & Hub

अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 27% बढ़ा:  जुलाई-सितंबर में ₹3,109 करोड़ रहा, कमाई ₹10,004 करोड़ रही; नतीजों के बाद गिरा शेयर Business News & Hub

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 3,109.05 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 27.16% बढ़ा है। पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी को ₹2,445 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने संचालन से 9,167.46 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह भी 30% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 7,067.02 करोड़ रुपए था। Q2FY26 में कंपनी ने कुल ₹10,004.06 करोड़ की कमाई की है।

नतीजों के बाद गिरा अडाणी पोर्ट्स का शेयर

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद अडाणी पोर्ट के शेयर में मामूली गिरावट है, ये 0.37% नीचे1,439.40 पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 2.78%, 6 महीने में यह 6.85% और एक साल में 6.68% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 3.12 लाख करोड़ रुपए है।

देश का सबसे बड़ा पोर्ट्स ऑपरेटर है अडाणी पोर्ट्स & SEZ

अडाणी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट्स ऑपरेटर और एंड-टु-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है। इसके 13 पोर्ट्स और टर्मिनल देश की पोर्ट्स कैपेसिटी का करीब 24% का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसकी कैपेसिटी 580 MMTPA से ज्यादा है। पहले इसका नाम गुजरात अडाणी पोर्ट्स लिमिटेड था।

गौतम अडाणी ने 1998 में स्थापित की थी कंपनी

अडाणी पोर्ट्स के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। उन्होंने 1998 में इस कंपनी को स्थापित किया था। गौतम अडाणी के बेटे करण अडाणी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अश्वनी गुप्ता हैं। कंपनी में 1900 से ज्यादा एम्प्लॉइज काम करते हैं। अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स की सब्सिडियरी है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/adani-ports-q2-results-2025-net-profit-revenue-share-price-136333150.html

इन आसान तरीकों से पहचाने असली और नकली हल्दी, वो भी घर बैठे Haryana News & Updates

इन आसान तरीकों से पहचाने असली और नकली हल्दी, वो भी घर बैठे Haryana News & Updates

बिना इंटरनेट Google Maps कैसे चलाएं? अपनाएं ये आसान स्टेप्स और जानें कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक् Today Tech News

बिना इंटरनेट Google Maps कैसे चलाएं? अपनाएं ये आसान स्टेप्स और जानें कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक् Today Tech News