अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने बाइकों व कारों पर निकाले 6 किलोमीटर तक निकाला जुलूस


ख़बर सुनें

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में क्षेत्र के युवाओं ने रविवार को शहर के बाईपास पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान तेज संगीत के साथ युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों के साथ बाइक व कारों में सवार होकर छह किलोमीटर तक जुलूस निकाला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने जुलूस निकाल रहे युवाओं को शहर के भीतर जाने से रोक दिया। युवाओं ने जुलूस को थाना कलां चौक पर खत्म किया।
युवक रविवार सुबह करीब 10 बजे गोपालपुर चौक बाईपास पर एकत्रित हुए। वहां से प्रदर्शन करते हुए शहर के बीच से गुजरना चाहे तो पुलिस ने रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने उनको शहर के बाईपास पर ही जुलूस निकालने के लिए कहा। युवक शहर के जिस भी चौक पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचते, वहां तैनात पुलिस उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोक देती। युवा रोहणा चौक, मटिंडू चौक, रोहतक चौक, खांडा चौक से होते हुए सोनीपत बाईपास चौक पर पहुंच कर एक बार फिर से शहर में प्रवेश करना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। युवाओं ने शहर में तिरंगा फहराने के लिए जागृति स्थल पर जाने की मांग की पर पुलिस ने अनुमति नहीं दी। युवा बाईपास से थाना कला चौक पर पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन करने के बाद लौट गए। युवाकों ने कहा कि कोई युवा अग्निपथ के हक में नहीं हैं। सरकार सीधी भर्तियों में तेजी लाए और लंबे समय से अटकीं भर्तियों को पूरा करे। अग्निपथ के माध्यम से चार वर्ष की भर्ती उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में क्षेत्र के युवाओं ने रविवार को शहर के बाईपास पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान तेज संगीत के साथ युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों के साथ बाइक व कारों में सवार होकर छह किलोमीटर तक जुलूस निकाला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने जुलूस निकाल रहे युवाओं को शहर के भीतर जाने से रोक दिया। युवाओं ने जुलूस को थाना कलां चौक पर खत्म किया।

युवक रविवार सुबह करीब 10 बजे गोपालपुर चौक बाईपास पर एकत्रित हुए। वहां से प्रदर्शन करते हुए शहर के बीच से गुजरना चाहे तो पुलिस ने रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने उनको शहर के बाईपास पर ही जुलूस निकालने के लिए कहा। युवक शहर के जिस भी चौक पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचते, वहां तैनात पुलिस उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोक देती। युवा रोहणा चौक, मटिंडू चौक, रोहतक चौक, खांडा चौक से होते हुए सोनीपत बाईपास चौक पर पहुंच कर एक बार फिर से शहर में प्रवेश करना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। युवाओं ने शहर में तिरंगा फहराने के लिए जागृति स्थल पर जाने की मांग की पर पुलिस ने अनुमति नहीं दी। युवा बाईपास से थाना कला चौक पर पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन करने के बाद लौट गए। युवाकों ने कहा कि कोई युवा अग्निपथ के हक में नहीं हैं। सरकार सीधी भर्तियों में तेजी लाए और लंबे समय से अटकीं भर्तियों को पूरा करे। अग्निपथ के माध्यम से चार वर्ष की भर्ती उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

.


What do you think?

सेक्टर-19 में फर्जी वोट डालते युवक काबू, अफसर पहुंचे

पार्षद प्रत्याशियों के परिजन भिड़े, महिला सहित तीन घायल