
सुभाष चौक के पास अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करते संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य । संवाद
ख़बर सुनें
अग्निपथ योजना को रद्द करवाने की मांग के लिए शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य छात्र संगठनों ने संयुक्त तौर पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन से पहले मानसरोवर पार्क में सभा की गई, जिसकी अध्यक्षता किसान सभा प्रधान प्रीत सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रधान जयभगवान नंबरदार ने संयुक्त तौर पर की। किसान सभा के जिला सचिव सुमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टूर ऑफ ड्यूटी के नाम पर सेना भर्ती के नए नियमों के खिलाफ देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। जिसके तहत जिले में भी प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना को रद्द करने की मांग की।
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने इस योजना को जवान विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताया है। मोर्चा प्रधान जयभगवान ने कहा कि यह योजना केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है, बल्कि सेना जो किसी भी देश के लिए सर्वोच्च होती है उसका भी अपमान है। थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिसमें फाइनल टेस्ट या नियुक्ति पत्र जारी करने बाकी थे उसे भी रद्द कर केंद्र सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। इस मौके पर किसान सभा, प्रोग्रेसिव एक्स सर्विस मैन फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारतीय किसान यूनियन टिकैत, बिकेयू चढूनी, किसानी प्रतिष्ठा मंच, सीटू, टोल हटाओ संघर्ष समिति, जेएसओ, एसएफआई, महिला समिति आदि संगठनों से बलवान सिंह, कैप्टन शमशेर मलिक, कमलेश, जयभगवान नंबरदार, जगमति सांगवान, राय सिंह नेहरा, जगफूल मोरखेड़ी, हरकिशन, वीरेंद्र हुडा, रणधीर धामड़, रामफल, राजेंद्र तोमार, अनिल, पावेल, संदीप मोखरा, सतनारायण हुड्डा, धर्मपाल दांगी, अशोक दांगी, एडवोकेट अत्तर हुड्डा, विनोद देशवाल, संजीव, धरमबीर हुड्डा, राजेंद्र नौनद, सोनू मौजूद रहे।
अग्निपथ योजना को रद्द करवाने की मांग के लिए शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य छात्र संगठनों ने संयुक्त तौर पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन से पहले मानसरोवर पार्क में सभा की गई, जिसकी अध्यक्षता किसान सभा प्रधान प्रीत सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रधान जयभगवान नंबरदार ने संयुक्त तौर पर की। किसान सभा के जिला सचिव सुमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टूर ऑफ ड्यूटी के नाम पर सेना भर्ती के नए नियमों के खिलाफ देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। जिसके तहत जिले में भी प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना को रद्द करने की मांग की।
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने इस योजना को जवान विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताया है। मोर्चा प्रधान जयभगवान ने कहा कि यह योजना केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है, बल्कि सेना जो किसी भी देश के लिए सर्वोच्च होती है उसका भी अपमान है। थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिसमें फाइनल टेस्ट या नियुक्ति पत्र जारी करने बाकी थे उसे भी रद्द कर केंद्र सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। इस मौके पर किसान सभा, प्रोग्रेसिव एक्स सर्विस मैन फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारतीय किसान यूनियन टिकैत, बिकेयू चढूनी, किसानी प्रतिष्ठा मंच, सीटू, टोल हटाओ संघर्ष समिति, जेएसओ, एसएफआई, महिला समिति आदि संगठनों से बलवान सिंह, कैप्टन शमशेर मलिक, कमलेश, जयभगवान नंबरदार, जगमति सांगवान, राय सिंह नेहरा, जगफूल मोरखेड़ी, हरकिशन, वीरेंद्र हुडा, रणधीर धामड़, रामफल, राजेंद्र तोमार, अनिल, पावेल, संदीप मोखरा, सतनारायण हुड्डा, धर्मपाल दांगी, अशोक दांगी, एडवोकेट अत्तर हुड्डा, विनोद देशवाल, संजीव, धरमबीर हुड्डा, राजेंद्र नौनद, सोनू मौजूद रहे।
.