अग्निपथ योजना के विरोध में आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


ख़बर सुनें

अंबाला सिटी। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी और किसान मोर्चा की टीम ने अंबाला सिटी के मानव चौक से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक तिरंगा रैली निकाली। साथ ही राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपकर उक्त योजना को वापस लेने की मांग उठाई। साथ ही योजना रद नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा केंद्र सरकार के विरोध में निकाली जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने बीते करीब तीन वर्षों से सेना में भर्ती नहीं निकाली। इसके बाद अब अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं से साथ मजाक किया गया है। सुबह करीब 11 बजे अंबाला सिटी के मानव चौक पर आम आदमी पार्टी के कुछ युवा एकत्रित हुए। इसके बाद हाथों में तिरंगा लिए युवक भारत माता के जयकारे करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि देश का युवा सेना की भर्ती के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा था, मगर सरकार ने इस योजना को लागू कर युवाओं के साथ धोखा किया है। यदि केंद्र सरकार ने इस योजना को रद नहीं किया तो पूरे देश में आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर किसान मोर्चा के पदाधिकारी चौधरी हरभजन सिंह, युवा अध्यक्ष गुरतेज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष चरणजीत कौर संधू, राजेश सहोता, मुलाना महिला विंग अध्यक्ष सरिता शर्मा, शेरा सिंह व सोनिया सहित अन्य मौजूद रहे।

अंबाला सिटी। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी और किसान मोर्चा की टीम ने अंबाला सिटी के मानव चौक से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक तिरंगा रैली निकाली। साथ ही राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपकर उक्त योजना को वापस लेने की मांग उठाई। साथ ही योजना रद नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा केंद्र सरकार के विरोध में निकाली जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने बीते करीब तीन वर्षों से सेना में भर्ती नहीं निकाली। इसके बाद अब अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं से साथ मजाक किया गया है। सुबह करीब 11 बजे अंबाला सिटी के मानव चौक पर आम आदमी पार्टी के कुछ युवा एकत्रित हुए। इसके बाद हाथों में तिरंगा लिए युवक भारत माता के जयकारे करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि देश का युवा सेना की भर्ती के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा था, मगर सरकार ने इस योजना को लागू कर युवाओं के साथ धोखा किया है। यदि केंद्र सरकार ने इस योजना को रद नहीं किया तो पूरे देश में आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर किसान मोर्चा के पदाधिकारी चौधरी हरभजन सिंह, युवा अध्यक्ष गुरतेज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष चरणजीत कौर संधू, राजेश सहोता, मुलाना महिला विंग अध्यक्ष सरिता शर्मा, शेरा सिंह व सोनिया सहित अन्य मौजूद रहे।

.


What do you think?

दुबई भेजने के नाम पर दो दोस्तों से ठगे डेढ़ लाख रुपये, व्हाट्सएप पर भेजी फर्जी टिकट

अवैध चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार