पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने ‘अग्निपथ योजना’ के संबंध में राज्य सरकार के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का आग्रह किया ।
योजना के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
बाजवा ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैं पंजाब सरकार से अनुरोध करता हूं कि पंजाब विधानसभा के आगामी सत्र में भारत सरकार की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के खिलाफ प्रस्ताव लाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा मेरी सिफारिश है कि पंजाब सरकार एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय प्रधानमंत्री से मिले और उन्हें बताए कि अग्निपथ योजना को तत्काल वापस क्यों लिया जाना चाहिए।’’
कादियां से विधायक बाजवा ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना का पंजाब के युवाओं पर कैसे नकारात्मक प्रभाव होगा।’’
उन्होंने दावा किया कि नयी भर्ती योजना के कारण सेना भर्ती में पंजाब का मौजूदा 7.8 फीसदी हिस्सा कम होकर महज 2.3 फीसदी रह जाएगा।
.