ख़बर सुनें
विस्तार
सरकार की अग्निपथ योजना से युवाओं में आक्रोश है। रविवार को खरखौदा में युवाओं ने बाइकों और कारों में तिरंगा लहराते हुए छह किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला। गोपालपुर चौक पर एकत्रित हुए युवा सांपला चौक, मटिंडू चौक, रोहतक चौक, खांडा चौक, सोनीपत चौक होते हुए थाना कलां चौक पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने पैदल मार्च को शहर में प्रवेश नहीं करना दिया गया। सीआईए-2 सोनीपत प्रभारी सुनील कुमार व फरमाणा चौकी प्रभारी रमेश चंद्र ने युवाओं को शांति बनाए रखने की अपील की। बाद में युवा लौट गए।
वहीं गोहाना में एक दिन पहले जाम व पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गन्नौर में देवीलाल चौक पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 25 युवाओं पर रोड जाम करने का मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं जींद के गांव कंडेला में युवाओं ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। दो घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाया। पुलिस के समझाने पर युवाओं ने दोपहर 12 बजे जाम खोल दिया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग की।
आरपीएफ ने 300 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मामला
महेंद्रगढ़ की आरपीएफ चौकी के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि अग्निपथ के विरोध में शनिवार को शहर में करीब पांच घंटे जमकर उत्पात मचाने वाले 14 युवकों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं करीब 300 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो व सीसीटीवी खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। अब पुलिस इनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
रोहतक से पैदल यात्रा दिल्ली की ओर रवाना
वहीं रोहतक में युवाओं की पैदल यात्रा रविवार को महम से रोहतक पहुंची। दोपहर करीब 12 बजे पैदल यात्रा मानसरोवर पार्क में पहुंची, जहां से नवीन जयहिंद व किसान संगठनों ने पैदल यात्रियों का स्वागत किया। प्रदर्शनकारियों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया। करीब तीन घंटे बाद यात्रा दिल्ली की तरफ रवाना हो गई। यात्रा सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचेगी।
अग्निपथ के विरोध में छात्र एकता मंच आज जाम करेगा रेलवे ट्रैक
सोनीपत। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का आक्रोश रोजाना बढ़ता जा रहा है । शनिवार को जहां युवाओं ने गोहाना में पानीपत-रोहतक हाईवे जाम कर पुलिस पर पथराव किया था, वहीं अब छात्र एकता मंच के सदस्य सोमवार को सोनीपत में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। जिसे देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही सिविल लाइन थाने से 80 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
छात्र एकता मंच के जिलाध्यक्ष साहिल ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बर्बाद करने की योजना है। साहिल ने कहा कि इस आंदोलन में सोनीपत के युवा भी पीछे नहीं रहेंगे। इसके लिए 20 जून को छात्र एकता मंच के नेतृत्व में सोनीपत में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा। साहिल ने कहा कि जब तक सरकार युवाओं की मांगे पूरी नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा।
यह हैं मुख्य मांगें
- अग्निपथ योजना रद्द की जाए।
- पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू की जाए और उसके जरिये भर्तियां निकाली जाएं।
- जितने भी नौजवानों ने अग्निपथ योजना से निराश होकर अपनी जान दी है, उन्हें उचित मुआवजा व घर में एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए।
- सरकारी महकमों का निजीकरण बंद किया जाए।
- इस आंदोलन के दौरान जितने भी नौजवान गिरफ्तार किए गए हैं, उन पर दर्ज मुकदमें रद्द कर रिहा किया जाए।
- अग्निपथ योजना की वजह से रद्द की गई वायुसेना की भर्तियों को बहाल किया जाए।
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करने की बात कही है। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जीआरपी, आरपीएफ व सिविल लाइन थाने से करीब 80 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे। युवाओं से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। -महाबीर सिंह, प्रभारी, जीआरपी सोनीपत।
अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रैक जाम की घोषणा से आज रहेगी चार ट्रेनें रद्द
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी है। युवाओं ने सोमवार को रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है। ऐसे में रेलवे की ओर से पानीपत व कुरुक्षेत्र से सोनीपत होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। सोमवार सुबह दैनिक यात्रियों को दिल्ली की ओर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पानीपत-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन (04450) सुबह 6.01 बजे सोनीपत पहुंचती है। पानीपत-गाजियाबाद (04472) सुबह 6.50 बजे, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन (04406) सुबह 7.43 व कुरुक्षेत्र-दिल्ली जं. (04178) सुबह 8.02 बजे सोनीपत पहुंचती है। इन ट्रेनों को सोमवार को रद्द कर दिया गया है।
ट्रैक जाम होने की सूचना के चलते रेलवे संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली की ओर जाने वाली चार पैसेंजर ट्रेन सोमवार को रद्द रहेंगी। जिससे दिल्ली की ओर आने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। -दीपक कुमार, उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
.