
गोरीवाला में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते युवा। संवाद
– फोटो : Sirsa
ख़बर सुनें
गोरीवाला। जिले में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। रविवार को गांव चौटाला में युवाओं ने बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक पैदल मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस चौकी के आगे केंद्र सरकार का पुतला फूंका। युवाओं ने सरकार से योजना को रद्द करने की मांग की।
मार्च का नेतृत्व कर रहे युवा नेता राकेश फगोड़िया व नत्थू राम भारुखेड़ा ने बताया कि पिछले तीन साल से कोरोना के नाम पर फौज की भर्तियां स्थगित होती रही हैं। अनेक युवाओं ने लिखित व शारीरिक परीक्षाएं पास कर रखी है। सेना में भर्ती की आयु सीमा भी पार कर गई है। सरकार को जहां आयु सीमा में छूट देकर भर्ती करनी चाहिए थी और लंबित भर्तियों को पूरा करना चाहिए। ऐसे में सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को गुमराह किया है। यह योजना चार वर्ष के बाद युवाओं के लिए रोजगार की अन्य कोई संभावना नहीं छोड़ती है। फगोड़िया ने कहा कि सरकार इस योजना की आड़ में सेना में नियमित रोजगार खत्म करने की पटकथा लिखने के साथ – साथ सेना में पेंशन को खत्म करने का भी मन बना चुकी है। इसलिए देश के नौजवानों के पास व्यापक आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने युवा विरोधी अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया तो आगामी दिनों में देश व्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर साहबराम, सोहनलाल भारुखेडा़, अजय, मनीष, जितेंद्र, गुरमीत, सुधीर, रोहित, कृष्ण कुमार, शंकरलाल मौजूद रहे।
गोरीवाला। जिले में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। रविवार को गांव चौटाला में युवाओं ने बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक पैदल मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस चौकी के आगे केंद्र सरकार का पुतला फूंका। युवाओं ने सरकार से योजना को रद्द करने की मांग की।
मार्च का नेतृत्व कर रहे युवा नेता राकेश फगोड़िया व नत्थू राम भारुखेड़ा ने बताया कि पिछले तीन साल से कोरोना के नाम पर फौज की भर्तियां स्थगित होती रही हैं। अनेक युवाओं ने लिखित व शारीरिक परीक्षाएं पास कर रखी है। सेना में भर्ती की आयु सीमा भी पार कर गई है। सरकार को जहां आयु सीमा में छूट देकर भर्ती करनी चाहिए थी और लंबित भर्तियों को पूरा करना चाहिए। ऐसे में सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को गुमराह किया है। यह योजना चार वर्ष के बाद युवाओं के लिए रोजगार की अन्य कोई संभावना नहीं छोड़ती है। फगोड़िया ने कहा कि सरकार इस योजना की आड़ में सेना में नियमित रोजगार खत्म करने की पटकथा लिखने के साथ – साथ सेना में पेंशन को खत्म करने का भी मन बना चुकी है। इसलिए देश के नौजवानों के पास व्यापक आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने युवा विरोधी अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया तो आगामी दिनों में देश व्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर साहबराम, सोहनलाल भारुखेडा़, अजय, मनीष, जितेंद्र, गुरमीत, सुधीर, रोहित, कृष्ण कुमार, शंकरलाल मौजूद रहे।
.