ख़बर सुनें
जींद। विभिन्न संगठनों द्वारा अग्निपथ के विरोध में सोमवार को किए गए भारत बंद का जिले में कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। केवल चांदपुर गांव में कुछ युवाओं ने जाम लगाया था। दूसरे जिलों में लगे जाम के कारण जिले में जिले में भी परिहवन निगम की रोडवेज बस सेवा पर काफी असर रहा। रेलवे द्वारा जिले के गुजरने वाली एक एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई, हालांकि बंद के चलते लोगों ने अपनी यात्राएं टाल दी थी इस वजह सें यात्रियों की संख्या भी सामान्य दिनों की तुलना में कम रहीं।
चांदपुर गांव में जाम लगने के कारण रोडवेज ने अपनी बसों को कैथल भेजने के लिए वाया डाहौला, शामदो और किठाना का मार्ग डायवर्ट कर दिया। इसके अलावा मुंढाल गांव में टोल प्लाजा पर लगे जाम के कारण भिवानी जाने वाली बसों को सुबह ही रोक दिया। दोपहर बाद एक बजे भिवानी मार्ग पर बस भेजी गईं। जाम की वजह से दोपहर तक असमंजस की स्थिति बनी रही। दिल्ली, लुधियाना और चंडीगढ़ के लिए भी एक-एक बस भेजी गई। रात को गांवों में रुकने वाली बसों को सोमवार को भेजा जाएगा। रविवार की रात एक भी बस ने रात को गांवों में स्टे नहीं किया। सोमवार को भारत बंद के आह्वान का की जानकारी होने पर बहुत से लोगों ने अपनी यात्रा भी टाल दी थी इस वजह से काफी कम संख्या में यात्री रेलवे जंक्शन और बस स्टैंड पर पहुंचे उन्हें भी निजी बसों से सफर करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी रोहताश ढुल पुलिसबल के साथ बस स्टैंड परिसर में तैनात रहे। उनकी निगरानी में बसों को बस स्टैंड परिसर से निकाला गया।
बॉक्स
एक एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेन रद्द
अग्निपथ योजना के विरोध का असर रेलवे पर भी पड़ा। जींद के होकर गुजरने वाली दो पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया, जिसमें दिल्ली की ओर जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेन और अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। दिल्ली की ओर जाने वाली सुबह छह बजे व सवा सात बजकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रही, जबकि अन्य ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा।
वर्जन
भारत बंद का जिले में कोई असर देखने को नहीं मिला। चांदपुर गांव में सुबह जाम लगा था। उस दौरान बसों को डायवर्ट रूट से कैथल के लिए निकाला गया। लोकल मार्गों पर भी सुचारू रूप से बस चली। ग्रामीण क्षेत्र में रात को रुकने वालीबसों को भी सोमवार को भेजा जाएगा।
-राजबीर, डीआई जींद डिपो
जींद। विभिन्न संगठनों द्वारा अग्निपथ के विरोध में सोमवार को किए गए भारत बंद का जिले में कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। केवल चांदपुर गांव में कुछ युवाओं ने जाम लगाया था। दूसरे जिलों में लगे जाम के कारण जिले में जिले में भी परिहवन निगम की रोडवेज बस सेवा पर काफी असर रहा। रेलवे द्वारा जिले के गुजरने वाली एक एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई, हालांकि बंद के चलते लोगों ने अपनी यात्राएं टाल दी थी इस वजह सें यात्रियों की संख्या भी सामान्य दिनों की तुलना में कम रहीं।
चांदपुर गांव में जाम लगने के कारण रोडवेज ने अपनी बसों को कैथल भेजने के लिए वाया डाहौला, शामदो और किठाना का मार्ग डायवर्ट कर दिया। इसके अलावा मुंढाल गांव में टोल प्लाजा पर लगे जाम के कारण भिवानी जाने वाली बसों को सुबह ही रोक दिया। दोपहर बाद एक बजे भिवानी मार्ग पर बस भेजी गईं। जाम की वजह से दोपहर तक असमंजस की स्थिति बनी रही। दिल्ली, लुधियाना और चंडीगढ़ के लिए भी एक-एक बस भेजी गई। रात को गांवों में रुकने वाली बसों को सोमवार को भेजा जाएगा। रविवार की रात एक भी बस ने रात को गांवों में स्टे नहीं किया। सोमवार को भारत बंद के आह्वान का की जानकारी होने पर बहुत से लोगों ने अपनी यात्रा भी टाल दी थी इस वजह से काफी कम संख्या में यात्री रेलवे जंक्शन और बस स्टैंड पर पहुंचे उन्हें भी निजी बसों से सफर करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी रोहताश ढुल पुलिसबल के साथ बस स्टैंड परिसर में तैनात रहे। उनकी निगरानी में बसों को बस स्टैंड परिसर से निकाला गया।
बॉक्स
एक एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेन रद्द
अग्निपथ योजना के विरोध का असर रेलवे पर भी पड़ा। जींद के होकर गुजरने वाली दो पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया, जिसमें दिल्ली की ओर जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेन और अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। दिल्ली की ओर जाने वाली सुबह छह बजे व सवा सात बजकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रही, जबकि अन्य ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा।
वर्जन
भारत बंद का जिले में कोई असर देखने को नहीं मिला। चांदपुर गांव में सुबह जाम लगा था। उस दौरान बसों को डायवर्ट रूट से कैथल के लिए निकाला गया। लोकल मार्गों पर भी सुचारू रूप से बस चली। ग्रामीण क्षेत्र में रात को रुकने वालीबसों को भी सोमवार को भेजा जाएगा।
-राजबीर, डीआई जींद डिपो
.