अग्निपथ के विरोध में चांदपुर गांव में जींद-चंडीगढ़ मार्ग को किया जाम


ख़बर सुनें

जींद। अग्निपथ योजना के विरोध में गांव चांदपुर में युवाओं ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर सुबह दस बजे जाम लगा दिया। अलेवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाकर 45 मिनट बाद जाम खुलवाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों लंबी लाइनें लग गई और यात्रियों को परेशानी हुई।
गांव चांदपुर के बस स्टैंड पर सुबह दस बजे काफी संख्या में युवा इकट्ठे हो गए। सभी ने सड़क पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी बलबीर मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाया, लेकिन युवा मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाकर वहां से हटाया और जाम को खुलवाकर वहां से वाहनों को निकलवाया। युवाओं ने कहा कि इस प्रकार जाम खुलवाने से वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं हो जाती, उनका विरोध जारी रहेगा। लगभग 45 मिनट तक लगे जाम के कारण वाहनों में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अलेवा थाना प्रभारी बलबीर ने कहा कि कुछ युवाओं ने चांदपुर गांव के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया था। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवाओं को जाम नहीं लगाने के लिए समझाया तो वह मान गए। इसके बाद सड़क पर पड़े अवरोधकों को हटाकर जाम खुलवा दिया।

जींद। अग्निपथ योजना के विरोध में गांव चांदपुर में युवाओं ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर सुबह दस बजे जाम लगा दिया। अलेवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाकर 45 मिनट बाद जाम खुलवाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों लंबी लाइनें लग गई और यात्रियों को परेशानी हुई।

गांव चांदपुर के बस स्टैंड पर सुबह दस बजे काफी संख्या में युवा इकट्ठे हो गए। सभी ने सड़क पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी बलबीर मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाया, लेकिन युवा मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाकर वहां से हटाया और जाम को खुलवाकर वहां से वाहनों को निकलवाया। युवाओं ने कहा कि इस प्रकार जाम खुलवाने से वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं हो जाती, उनका विरोध जारी रहेगा। लगभग 45 मिनट तक लगे जाम के कारण वाहनों में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अलेवा थाना प्रभारी बलबीर ने कहा कि कुछ युवाओं ने चांदपुर गांव के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया था। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवाओं को जाम नहीं लगाने के लिए समझाया तो वह मान गए। इसके बाद सड़क पर पड़े अवरोधकों को हटाकर जाम खुलवा दिया।

.


What do you think?

महिलाएं कर रहीं पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम

योग मैराथन में अंजली और सौरभ प्रथम