ख़बर सुनें
गुरुग्राम। अग्निपथ स्कीम का विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने रविवार को रूट मार्च निकाला। इसके चलते आरपीएफ जवानों की एक -एक टीम ने अलग-अलग पैसेंजर ट्रेन में पटौदी से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेन में गुजर रहे लोगों के सामान की जांच के साथ संदिग्ध से पूछताछ भी की।
रेवाड़ी में हुए प्रदर्शन को देखते हुए एक दिन पहले आरपीएफ की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला था। इसके साथ ही कमिश्नरेट की पुलिस सतर्क रही। संदिग्ध चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। पटौदी, फर्रुखनगर, मानेसर, सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। रविवार का दिन होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव कम दिखा। आरपीएफ थाना प्रभारी नितिन मेहरा ने बताया कि एनके क्षेत्र में सब कुछ शांत है। एहतियात के चलते गश्त व जांच बढ़ाई गई है।
रिजर्व में तैनात रही फोर्स
सोहना में चुनाव और अग्निपथ के विरोध को देखते हुए कमिश्नरेट में प्रमुख प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही अलग-अलग ब्रांच में तैनात जवानों को कमिश्नरेट में रिजर्व के रूप में तैनात किया गया था।
मुख्यमंत्री शहर में, सुरक्षा रही कड़ी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मानेसर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोपहर तीन बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां से शाम आठ बजे शादी समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दिखी।
गुरुग्राम। अग्निपथ स्कीम का विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने रविवार को रूट मार्च निकाला। इसके चलते आरपीएफ जवानों की एक -एक टीम ने अलग-अलग पैसेंजर ट्रेन में पटौदी से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेन में गुजर रहे लोगों के सामान की जांच के साथ संदिग्ध से पूछताछ भी की।
रेवाड़ी में हुए प्रदर्शन को देखते हुए एक दिन पहले आरपीएफ की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला था। इसके साथ ही कमिश्नरेट की पुलिस सतर्क रही। संदिग्ध चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। पटौदी, फर्रुखनगर, मानेसर, सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। रविवार का दिन होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव कम दिखा। आरपीएफ थाना प्रभारी नितिन मेहरा ने बताया कि एनके क्षेत्र में सब कुछ शांत है। एहतियात के चलते गश्त व जांच बढ़ाई गई है।
रिजर्व में तैनात रही फोर्स
सोहना में चुनाव और अग्निपथ के विरोध को देखते हुए कमिश्नरेट में प्रमुख प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही अलग-अलग ब्रांच में तैनात जवानों को कमिश्नरेट में रिजर्व के रूप में तैनात किया गया था।
मुख्यमंत्री शहर में, सुरक्षा रही कड़ी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मानेसर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोपहर तीन बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां से शाम आठ बजे शादी समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दिखी।
.