‘अग्निपथ’ के खिलाफ आरएलपी करेगी आंदोलन, हनुमान बेनीवाल ने कहा- जोधपुर से 27 जून को होगी शुरुआत


जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने सशस्त्र बलों में चार साल के लिए संविदा पर युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नयी ‘अग्निपथ’ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है। पार्टी के मुताबिक आंदोलन की शुरुआत वह 27 जून को जोधपुर शहर में विरोध प्रदर्शन से करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग की। बेनीवाल ने कहा,‘अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 जून जोधपुर में प्रदर्शन करेंगे। जोधपुर के बाद चरणबद्ध तरीके से जयपुर की ओर कूच करेंगे। आवश्यकता होने पर दिल्ली की ओर कूच करेंगे और आर पार की लड़ाई होगी।’ उन्होंने कहा,‘सवाल किसान के बाद जवान का है। प्रधानमंत्री जी, अगर जवान नहीं बचेगा तो देश नहीं बचेगा।’

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान के अनेक हिस्सों में युवाओं का विरोध- प्रदर्शन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा।बेनीवाल ने इस योजना को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले किसानों के खिलाफ काले कानून लेकर आई और उसे किसान आंदोलन के आगे झुकना पड़ा।

उन्होंने कहा,‘हमें लगता है कि किसान आंदोलन में जो सरकार की किरकिरी हुई उसका बदला लेने के लिए पहले किसान और अब जवान… सेना को भी टूरिज्म बना दिया। क्योंकि सबसे अधिक किसान के बेटे सेना में नौकरी के लिए जाते हैं।’ बेनीवाल ने कहा,‘जिस तरह किसान आंदोलन में प्रधानमंत्री को झुकाया था … इस मामले में भी केंद्र सरकार को चेतावनी देता हूं कि वह समय रहते इस योजना को वापस ले, नहीं तो 2024 में प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के सत्ता में वापस आने का सपना देश के जवान चूर कर देंगे।’

उन्होंने कहा कि एक दर्जन से अधिक राज्यों में केंद्र के संविदा आधारित सेना में भर्ती के निर्णय के विरोध में आंदोलन हो रहा है,समय रहते केंद्र को अपने इस फैसले को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने पहले किसान को छेड़ा अब उस जवान को छेड़ा, जिस जवान के दम पर प्रधानमंत्री मोदी सत्ता के शिखर पर बैठे और दो बार प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना पूरा हुआ’

Agnipath scheme: गहलोत पर भड़के राज्यवर्धन, कहा- युवाओं काे भड़का रहे, भविष्य बिगाड़ रहे

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का योजना लाने का निर्णय गलत है, इससे देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा,‘ मोदी जब 2014 में सत्ता में आए तो लोगों को बड़ी उम्मीदें थी कि कम से कम हमारे सेना के जवान शहीद नहीं होगें। मैं तो यह कहना चाहूंगा कि संप्रग के कार्यकाल में देश की जवानों की जो शहादत होती थी, उससे अधिक किसान के बेटे पिछले आठ साल में शहीद हुए हैं।’

उन्होंने कहा,‘…विपक्ष को तो खत्म कर दिया क्योंकि विपक्ष में कोई है ही नहीं। इसलिए आराम से अकेले ही फुटबाल खेल रहे हैं और गोल पर गोल दागे जा रहे हैं। अब सेना बची है, तो सेना में चार साल बाद जो आएगा वह अडाणी अंबानी के यहां उनके सुरक्षा गार्ड की नौकरी करेगा।’ इसके साथ ही सांसद ने कहा,‘मैं नौजवानों से अपील करूंगा कि वे हिंसा का रास्ता अख्तियार न करें। हमें लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ना है और दिल्ली केंद्र की सरकार को झुकाना है।’

‘अग्निपथ’ के विरोध का कांग्रेस ने किया आह्वान, मंत्री बोले- यूनिवर्सिटी के जवानों को लेकर सड़कों पर निकलेंगे

.


What do you think?

जहीर खान ने बताया किस नंबर पर बैटिंग करें पंड्या, बोले-द्रविड़ होंगे बहुत खुश

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की एक और स्वर्णिम सफलता, फिसलकर गिरे फिर भी जीता गोल्ड VIDEO