[ad_1]
शिमला/ चंडीगढ़. हरियाणा में सावन के महीने में बारिश की झड़ी लगी है. यहां पर चंडीगढ़, पंचकूला सहित अन्य जिलों में शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश हुई. सुबह चार बजे के करीब बारिश शुरु हुई जो कि साढ़े छह बजे तक लगी रही. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी है. यहां पर शिमला, मंडी सहित अन्य इलाकों में रात को पानी बरसा.
उधर, मनाली फ्लैश फ्लड में तीन घर टूट गए और प्रशासन ने प्रभावितों को राहत राशि दी है. वहीं, लेह मनाली नेशनल हाईवे को 18 घंटे बाद बहाल कर दिया दिया गया है. शुक्रवार को मनाली में निजी बस हादसे का शिकार हो गई और 12 लोग घायल हो गए.
जींद में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की गाड़ी शुक्रवार ढाकल गांव के पास हादसे का शिकार हो गई, जब उनकी गाड़ी के आगे अचानक नीलगाय आ गई. इस हादसे में नील गाय की मौत हो गई, जबकि अजय सिंह चौटाला तथा उनकी पत्नी नैना चौटाला सुरक्षित हैं. हालांकि दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में डॉक्टर्स की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. गुरुवार को चंडीगढ़ में डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल और सरकार में बातचीत हुई लेकिन वार्ता फेल हो गई. केवल एक ही मांग पर सहमति बन पाई. उधर, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू आज दिल्ली जाएंगे. हालांकि, अभी उनके नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है. सीएम ने कहा कि हाईकमान से बातचीत के बाद वह फैसला लेंगे.
हरियाणा के करनाल में एसीबी टीम बिजली दफ्तर में तैनात एएलएम सचिन को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सचिन कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात था और 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि वह ट्यूबवेल के लोड को बढ़ाने के एवज में रिश्वत ले रहा था.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज यहां हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्रवण मांटा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज यहां हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्रवण मांटा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुधार कर रही है. सरकार की इन पहलों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान कर रही है और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में सुधार की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.
[ad_2]
Source link