in

अंबाला में हर हफ्ते लगता है फ्री मेडिकल कैंप, वरदान से कम नहीं ये ट्रस्ट Latest Haryana News


अंबाला: शहर में पंडित केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. ट्रस्ट की ओर से हर हफ्ते अंबाला के विभिन्न इलाकों में मुफ्त मेडिकल एवं रक्त जांच शिविर लगाया जाता है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस दौरान लोगों को मुफ्त दवा भी प्रदान की जाती है.

कैंप की शुरुआत अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने की थी. तभी से यह कैंप आज तक निरंतर चल रहे हैं. अब हर हफ्ते इन कैंपों से आम जनता को फायदा होता है. लोगों की मानें तो इन कैंप में उन्हें फ्री दवा मिलती है. साथ-साथ महंगे टेस्ट यहां मुक्त कर दिए जाते हैं, जिससे उन्हें काफी सहायता मिलती है.

फ्री में आंखों का ऑपरेशन
इतना ही नहीं, जो टेस्ट वहां पर होते हैं उनकी रिपोर्ट ऑनलाइन लोगों को उपलब्ध करवाई जाती है. लोग चाहें तो रिपोर्ट्स ऑफलाइन भी ले सकते हैं. अगर किसी की आंखों का ऑपरेशन होना होता है तो पंडित केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट उनका ऑपरेशन भी मुफ्त में करवाता है. बता दें कि लोग भी अंबाला की मेयर के इन कैंपों के लिए धन्यवाद करते नजर आते हैं. हर हफ्ते ये कैंप लगाए जाते हैं, जहां बड़ी संख्या में शहरी पहुंचते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:06 IST



Source link

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल:दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन का दावा; 50MP सोनी- LYTIA कैमरा, 6.67 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले Today Tech News

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल:दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन का दावा; 50MP सोनी- LYTIA कैमरा, 6.67 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले Today Tech News

'देवी प्रकट हो', शमशान में तंत्र क्रिया कर रहे थे दो शख्‍स, फिर जो हुआ… Latest Haryana News