शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों से मॉनसून रूठा हुआ है. मॉनसून सीजन में अब भी 35 फीसदी कम बारिश हुई है. इसी तरह, हरियाणा का हाल है. यहां भी सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. बुधवार के लिए हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हरियाणा में भी बारिश की उम्मीद है. उधर, पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है. मनू भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में भारत को ब्रांज मेडल दिलाया है.
सोनीपत में ड्रेन नंबर 6 के अधूरे निर्माण कार्य का एक सीवर खुला होने से विवेक नाम का एक किशोर उसमें गिर गया और लापता हो गया. विवेक की तलाश में जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई हैं. उत्तर प्रदेश से आपने परिवार के साथ रोजी रोटी कमाने आए एक शख्स का 13 साल का बेटा विवेक साथियों के साथ खेल रहा था और इस दौरान ड्रेन नंबर 6 के सीवर में गिर गया.
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने पदयात्रा निकाली. सभी ने विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. हुड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ लोगों से झूठे वादे किए है. उन्होंने कहा कि आज ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है.
शिमला में गुरुग्राम नंबर की एक गाड़ी में लटकते हुए रील बनाने पर पुलिस ने चालक का करीब 2500 रुपये का चालान काटा है. इसके अलावा चालक का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है. शिमला के मशोबरा का यह वीडियो वायरल हुआ था.