[ad_1]
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के निर्देशों के बाद भी 12 क्रॉस रोड के नालों की दशा सुधर नहीं पाई है। मात्र एक दो दिन खानापूर्ति करके गाद व गंदगी निकालने का दिखावा किया गया। जबकि हालात मंगलवार को भी पूर्व की तरह ही नजर आए। महाराज ढाबे के पास पुलिया का निर्माण रुका हुआ था। वहीं, नाले से भी पूरी तरह से गाद नहीं निकाली थी। ऐसे ही हालात ग्वालमंडी के पास भी देखने को मिले। नाले में गंदगी और गाद भरी हुई थी और न मौके पर कोई काम चल रहा था और न ही कर्मचारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link