in

अंबाला के बराड़ा में डंपर चालक ने स्कूटी सवार महिला कुली को कुचला, हुई मौत Latest Haryana News

अंबाला के बराड़ा में डंपर चालक ने स्कूटी सवार महिला कुली को कुचला, हुई मौत Latest Haryana News

[ad_1]


बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में महिला कुली की मौत हो गई। महिला छावनी के रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करके अपनी बेटियों को पालन पोषण कर रही थी। बराड़ा के गांव थंबड़ निवासी रवि ने बताया कि वह छावनी में कारपेंटर का काम करते हैं। इस वजह से रोजाना सुबह ट्रेन से अंबाला छावनी जाना होता है। उनके गांव की 49 वर्षीय शशिबाला भी इसी ट्रेन में जाती थीं।

शशिबाला अपने गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक पर बराड़ा स्टेशन पर आती थीं। लेकिन बुधवार को वह व्यक्ति स्टेशन पर नहीं गया तो शशिबाला अपनी स्कूटी पर ही स्टेशन के लिए निकलीं। उसके पीछे ही रवि भी अपनी बाइक पर चल रहा था। वह दोनों अधोया की तरफ से आ रहे थे।

जब शशिबाला अनाज मंडी की तरफ मुडऩे लगीं तो सामने दोसड़का की तरफ से रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने शशिबाला को सामने से टक्कर मार दी और डंपर भी पास ही नाले में पलट गया। वहीं शशिबाला के बुरी तरह कुचले जाने पर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चौकी प्रभारी विश्वबंधू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं जानकारी के अनुसार डंपर चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पति की हो चुकी मौत, तीन बेटियों की थी जिम्मेदारी
रवि ने बताया कि शशिबाला के पति सतपाल छावनी स्टेशन पर कुली का काम करते थे और करीब 9 वर्ष पहले बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। घर में केवल तीन बेटियां थी और घर के गुजारे के लिए शशिबाला अपने पति की जगह करीब 6 साल से कुली का काम कर रही थी। उसने पिछले वर्ष बड़ी बेटी की शादी की थी। दूसरी बेटी पढ़ाई पूरी कर घर का काम करती है और तीसरी बेटी अभी गांव के ही स्कूल में पढ़ाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

Karnal News: कई यात्री स्टेशन पहुंचे, घंटों इंतजार के बाद लौटे Latest Haryana News

Karnal News: कई यात्री स्टेशन पहुंचे, घंटों इंतजार के बाद लौटे Latest Haryana News

Karnal News: सीटू से जुड़े कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन Latest Haryana News

Karnal News: सीटू से जुड़े कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन Latest Haryana News