[ad_1]
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस 2024 की लिस्ट के मुताबिक, अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।
बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में फैमिली का बिजनेस एम्पायर एनर्जी, रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर्स का ऑपरेशन करता है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 तक कंपनी की वैल्यूएशन पर बेस्ड है।
इस वैल्यूएशन में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और लिक्विड एसेट्स को शामिल नहीं किया गया है। अंबानी की वेल्थ की वैल्यू में रिलायंस, जियो प्लेटफॉर्म, रिलायंस रिटेल और ग्रुप की अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी शामिल है।
बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर
मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर है। पुणे बेस्ड ऑटोमोबाइल बिजनेस की लिडरशिप फैमिली के थर्ड जनरेशन लीडर नीरज बजाज कर रहे हैं।
बिरला फैमिली ₹5.39 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर
इस लिस्ट में बिरला फैमिली ₹5.39 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ तीसरे नंबर पर है। इस कंपनी की लीडरशिप फैमिली की चौथी पीढ़ी के कुमार मंगलम बिरला करते हैं। यह कंपनी मेटल, माइनिंग, सीमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करती है।
सिंगापुर की GDP के बराबर तीनों फैमिली की कंबाइन वैल्यूएशन
अंबानी, बजाज और बिरला- इन तीनों फैमिली के बिजनेसेज की कंबाइन वैल्यूएशन 460 बिलियन डॉलर है, यह लगभग सिंगापुर की GDP के बराबर है।
जिंदल फैमिली ₹4.71 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ चौथे नंबर पर
वहीं जिंदल फैमिली ₹4.71 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ चौथे नंबर पर है, जिसकी लीडरशिप सज्जन जिंदल करते हैं। इसके अलावा नाडार फैमिली ₹4.30 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ पांचवें नंबर पर है। नाडार फैमिली की रोशनी नाडार मल्होत्रा टॉप-10 फैमिली बिजनेसेस की लिस्ट में एकमात्र महिला हैं।
फर्स्ट जनरेशन फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अडाणी फैमिली टॉप पर
2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में फर्स्ट जनरेशन की फैमिलीज शामिल नहीं हैं। हालांकि, मौजूदा चेयरमैन गौतम अडाणी की लीडरशिप में अडाणी फैमिली 15.44 ट्रिलियन रुपए की वैल्यू के साथ सबसे वैल्यूएबल फर्स्ट जनरेशन फैमिली बिजनेस की लिस्ट में टॉप पर है।
इस लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओनर पूनावाला फैमिली 2.37 ट्रिलियन रुपए की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर फार्मा मेजर डिवी फैमिली है, जिसकी वैल्यूएशन 91,200 करोड़ रुपए है।
भारत की सबसे वैल्यूएबल नॉन-लिस्टेड कंपनी है हल्दीराम स्नैक्स
रिपोर्ट के मुताबिक, हल्दीराम स्नैक्स की वैल्यू 63,000 करोड़ रुपए है और यह भारत की सबसे वैल्यूएबल नॉन-लिस्टेड कंपनी है। हाल ही में हल्दीराम तब चर्चा में आई, जब अमेरिका बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग ऑफर दिया।
हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच लेन-देन में देरी हो रही है, क्योंकि हल्दीराम स्नैक्स के मोजूदा प्रमोटर्स हाईयर वैल्यूएशन की मांग कर रहे हैं। बार्कलेज-हुरुन इंडिया की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट की मेजर कंपनियां DLF लिमिटेड (2,04,500 करोड़ रुपए) और मैक्रोटेक डेवलपर्स (1,12,200 करोड़ रुपए) सबसे वैल्यूएबल रियल एस्टेट फैमिली बिजनेस हैं।
[ad_2]
अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%:फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन, बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर