[ad_1]
मुंबई. अंकिता लोखंडे के पति और ‘बिग बॉस 17’ के कंटेंस्टेंट रहे विक्की जैन 1 अगस्त को 38 साल के हो गए. इस मौके पर अंकिता ने पति के नाम पर एक स्वीट बर्थडे नोट लिखा और एक वीडियो भी शेयर किया. इसके तीन दिन बाद उन्होंने दोस्तों के लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी. अंकिता-विक्की ने इस पार्टी को जुहू के एक रेस्तरां में रखी. इसमें कई अंकिता और विक्की के टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्त शामिल हुए. पार्टी के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता को फिर से गुस्सा होते हुए दिखाया गया है. ऐसा लगता है कि विक्की-अंकिता की फिर से लड़ाई हुई है.
पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंकिता को काफी गुस्से में देखा जा सकता है. उन्होंने हुडी वाला शिमरी ब्लैकआउटफिट पहना हुआ है. वहीं, विक्की प्रिंटेड कैजुअल शर्ट और व्हाइट पैंट में दिखे. उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर संदीप सिंह उनकी हुडी को मजाकिया अंदाज में छेड़ते हैं. अंकिता और भड़क जाती हैं. विक्की जैन यह देखकर खिलखिलाकर हंसते हैं. अंकिता अपने गुस्से को शांत करते हुए दोनों के साथ पोज देती है.
अंकिता-विक्की की फैन ने की बुराई फिर भी खिंचवाई सेल्फी
अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने लिखा, “हाल ही में विक्की जैन के जन्मदिन के मौके पर एक फैन विक्की और अंकिता के पाई कि वह उन्हें रोजाना बिग बॉस में देखकर थक गई थीं! जिस पर विक्की ने इस महिला फैन की तारीफ की और साथ ही उस फैन को अपने और अंकिता के साथ सेल्फी लेने दी.”
[ad_2]
अंकिता की फिर हुई पति से लड़ाई! VIDEO देख लोग बोले- 'ड्रामेबाज औरत'