[ad_1]
पंजाब के किसानों द्वारा दी गई रेल रोको की चेतावनी और मॉक ड्रिल को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में यात्रियों में सुरक्षा की भावना को पैदा करने और शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्लेटफार्म एक से लेकर सात पर बैठे यात्रियों के सामान की जांच की गई। इसके अलावा रेलवे परिसर, पार्किंग, वेटिंग रुम व शौचालय आदि को भी खंगाला गया। इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में भी जांच की गई और यात्रियों के बैग आदि खंगाले गए। मौके पर मौजूद जीआरपी प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि जांच अभियान के दौरान यात्रियों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित भी किया जा रहा है ताकि आज रात को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर यात्रियों में डर की स्थिति पैदा न हो। इसके अलावा मॉक ड्रिल के समय स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति में समुचित ढंग से हालात से निपटा जा सके।
[ad_2]
Source link